मंड्रेला सीएचसी में हुआ ट्यूबवेल का शिलान्यास:2 लाख रुपए की लागत से होगा निर्माण, लोगों को मिलेगी पानी की सुविधा
मंड्रेला सीएचसी में हुआ ट्यूबवेल का शिलान्यास:2 लाख रुपए की लागत से होगा निर्माण, लोगों को मिलेगी पानी की सुविधा
चिड़ावा : मंड्रेला कस्बे के चिड़ावा रोड़ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मंड्रेला में शुक्रवार को मंड्रेला विकास परिषद, मुंबई के सहयोग से लगभग 2 लाख रुपए की लागत से बनवाए जा रहे ट्यूबवेल का अस्पताल प्रभारी डॉ.अशोक नूनिया ने नारियल फोड़कर विधि-विधान के साथ शिलान्यास किया।
अस्पताल प्रभारी डॉ.अशोक नूनिया और चिकित्सा अधिकारी डॉ.प्रदीप शर्मा ने कहा कि पानी की एक-एक बूंद कीमती है, इसलिए इसका महत्व समझें और पानी की बचत करें। ट्यूबवेल बन जाने से यहां पेयजल समस्या नहीं रहेगी। काफी लंबे समय से अस्पताल परिसर में पेयजल की समस्या चल रही थी। इसको लेकर जब परिषद से चर्चा की गई तो परिषद ने इसको लेकर स्वीकृति दे दी और अब निर्माण भी शुरू हो गया।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर डॉ.सुधीर गोठवाल, अकाउंटेंट परमानंद कुमावत,रोहिताश निर्वाण,एलटी नीतू बुडानिया, केयरटेकर विनोद सिंघल,आदर्श कुमावत,पवन ठेकेदार,ईश्वर सिंह, महावीर,निशा,सुनील, पवन,सतीश,अरविंद, नवीन,सुमन स्योराण, ईमरताजी,अंजू बोला सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।