पत्नी पर हमला करने वाला आरोपी पति गिरफ्तार:प्रेस के तार से घोंटा था गला, बार-बार ठिकाना बदल रहा था
पत्नी पर हमला करने वाला आरोपी पति गिरफ्तार:प्रेस के तार से घोंटा था गला, बार-बार ठिकाना बदल रहा था

झुंझुनूं : प्रेस के तारे से पत्नी का गला घोंटकर जान से मारने की कोशिश करने वाले पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को झुंझुनूं शहर के पंचदेव सर्किल से डिटेन किया है।
थाना इंचार्ज राम मनोहर ठोलिया ने बताया कि आरोपी घटना के बाद से ही फरार चल रहा था। बचने के लिए लगातार ठिकाने बदला रहा था। शनिवार को पुलिस को सूचना मिली की आरोपी रविकांत सैनी पुत्र ताराचंद निवासी वार्ड नं. 51, छेला नगर झुंझुनूं में पंचदेव सर्किल के पास खड़ा है। जो कहीं जाने की फिराक में है।
सूचना पर गठित टीम को मौके भेजा गया। आरोपी वहीं खड़ा नजर आया। जिसके बाद टीम ने आरोपी को डिटेन कर पूछताछ करने के बाद गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
गौरतलब है कि 28 जनवरी को अपनी पत्नी मीनू को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर प्रेस के तार से गला घोंटकर जान से मारने की कोशिश की थी। घटना के दौरान पीड़ित मीनू नींद में थी। आंख खुलने पर पर पीड़ित ने हड़बड़ा कर कर अपनी जान बचाई थी।
मीनू को पीहर के लोग उसे अस्पताल लेकर पहुंचे थे। उसके बाद हालात गंभीर होने पर जयपुर रेफर कर दिया था। इस संबंध में पीड़ित मीनू ने अपने पति रवि के खिलाफ प्रेस के तार से गला घोंटकर जान से मारने के प्रयास का मामला दर्ज करवाया था।