[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

कुंभाराम लिफ्ट कैनाल के लिए किए हस्ताक्षर:पिलानी तक पानी लाने के लिए चलाया अभियान, मुख्यमंत्री को सौंपा जाएगा ज्ञापन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़पिलानीराजस्थानराज्य

कुंभाराम लिफ्ट कैनाल के लिए किए हस्ताक्षर:पिलानी तक पानी लाने के लिए चलाया अभियान, मुख्यमंत्री को सौंपा जाएगा ज्ञापन

कुंभाराम लिफ्ट कैनाल के लिए किए हस्ताक्षर:पिलानी तक पानी लाने के लिए चलाया अभियान, मुख्यमंत्री को सौंपा जाएगा ज्ञापन

पिलानी : पिलानी कस्बे में कुंभाराम लिफ्ट कैनाल से पानी की आपूर्ति को लेकर जल संघर्ष समिति के हस्ताक्षर अभियान में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

कस्बे के वार्ड नं 6 और 27 में लोहारू रोड़ पर लोगों ने संघर्ष समिति के संयोजक पार्षद राजकुमार नायक का स्वागत कर मुख्यमंत्री को सौंपे जाने वाले ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। पार्षद विशाल नायक व जनकल्याण संस्थान सचिव मोहम्मद इकबाल खान के नेतृत्व में हस्ताक्षर करवाए गए। लोगों का कहना था कि पिलानी की जनता की सबसे बड़ी पीड़ा को जल संघर्ष समिति ने आवाज दी है।

पार्षद राजकुमार नायक ने वार्डवासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पिलानी की जनता की पीड़ा को प्रदेश के मुख्यमंत्री तक पहुंचाया जाएगा।

हस्ताक्षर अभियान में आज पार्षद विशाल नायक, मो. इकबाल खान, विनोद कुमावत, स्वदेश वर्मा, सुभाष चंद्र, मुराद अली, प्रेम सैनी, मो. ईनायत अली, मो. मुस्ताक अली, रोहित नायक, राजू नायक, राजेन्द्र सैन, नील कमल, पवन नायक, फरमान अली, सद्दाम, सौरभ, सुनील कुमार, मनोज कुमार, अभिषेक, आदित्य, कुणाल, गौतम, असलम, लियाकत अली, अंजलि नायक, संतोष नायक, मनीषा नायक, पुष्पा देवी, हाजरा बानो, कमला देवी, सुशीला देवी, मुन्नी देवी, शरीफन बानो, हिराकणि देवी, विष्णु वर्मा, मनीष सैनी, आजाद सिंह, रोहिताश्व स्वामी, सुनील सैनी, पंकज सोनी, विजेंद्र, सोनी, मुरारीलाल, ओम प्रकाश, मुकेश, धर्मवीर, कपिल, राम सिंह, पूरणमल सैनी, गोपीराम सैनी, विकास, अभिषेक, राजेंद्र, अमर सिंह सहित अन्य वार्डवासी मौजूद रहे। पार्षद विशाल व इकबाल खान ने जल अभियान में हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

Related Articles