यमुना नहर के पानी को लेकर 12 को विशाल प्रदर्शन:जनसंपर्क कर गांव गांव पीले चावल बांटे, जिम्मेदारी सौंपी
यमुना नहर के पानी को लेकर 12 को विशाल प्रदर्शन:जनसंपर्क कर गांव गांव पीले चावल बांटे, जिम्मेदारी सौंपी

झुंझुनूं : युमना जल समझौते की मांग को लेकर 12 फरवरी को झुंझुनूं मुख्यालय पर होने वाले विशाल प्रदर्शन को लेकर किसान महासभा की ओर से गांवों में पीले चावल बांटे गए। अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कामरेड फूलचंद ढेवा व राष्ट्रीय सचिव कामरेड रामचंद्र कुल्हरि ने बाकरा, तोगड़ा खुर्द, बास नानग, अजाड़ी कलां, बिंजूसर, बिशनपुरा व ढेवा का बास में जनसंपर्क किया। कार्यकर्ताओं को 5 फरवरी को ग्राम पंचायत मुख्यालय पर धरना व 12 फरवरी को जिला कलेक्ट्रेट पर होने वाले विशाल प्रदर्शन व सभा को सफल बनाने के लिए पीले चावल बांटे। साथ ही उन्हें जिम्मेदारियां भी सौंपी। कामरेड़ रामचंद्र कुल्हरि ने बताया कि आंदोलन को मजबूत बनाने के लिए गांव गांव संपर्क कर रहे है। यमुना नहर का पानी झुंझुनूं जिले का हक है। वर्षों से यमुना जल समझौते को लागू होने का इंतजार करना पड़ रहा है। राजस्थान व हरियाणा में भाजपा की सरकारों के होते हुए शेखावाटी क्षेत्र में सूखे के हालात हो रहे है। इसको लेकर 12 फरवरी को झुंझुनूं में विशाल प्रदर्शन किया जाएगा।