गहलोत सरकार के 10 मंत्रियों पर घोटाले के आरोप:भाजपा नेता ने कहा- सीएम का आश्वासन, जांच होगी; खाचरियावास बोले- हम नहीं डरते
गहलोत सरकार के 10 मंत्रियों पर घोटाले के आरोप:भाजपा नेता ने कहा- सीएम का आश्वासन, जांच होगी; खाचरियावास बोले- हम नहीं डरते

जयपुर : पिछली कांग्रेस सरकार पर भाजपा भ्रष्टाचार के आरोप लगाती आई है। अव पूववर्ती सरकार के 10 से अधिक नेताओं को घेरने की तैयारी है। भाजपा के कई मंत्री-विधायकों ने पूर्व मंत्रियों पर घोटालों का आरोप लगाते हुए सीएम भजनलाल शर्मा तक शिकायतें पहुंचाई हैं।
कुछ ने तो कथित घोटालों के दस्तावेज भी दिए हैं। भाजपा के पूर्व मंत्री धनसिंह रावत ने बताया, हम 10-12 लोगों ने जाकर सीएम को लिखित शिकायत दी है। सीएम ने पूरे दस्तावेज देखे और कहा है कि जांच कराएंगे।
इन नेताओं के खिलाफ शिकायतें
बीडी कल्ला व भंवरसिंह भाटी: बीकानेर के विधायकों ने शिकायत की। उन पर आरोप है कि भाटी-कल्ला के परिजन भू व बजरी माफिया से मिले हुए थे। करोड़ों के घपले हुए।
जाहिदा खान: 9401 स्कूलों में 110 करोड़ के स्मार्ट क्लास प्रोजेक्ट में कमीशन न मिलने पर काम रोकने और अन्य घोटालों का आरोप।
प्रमोद जैन भाया: शिकायत है कि खनिज स्टॉक, बजरी, सीमेंट ब्लॉक सहित अन्य कामों-प्रोजेक्ट में लगभग 66 हजार करोड़ का घोटाला हुआ।
फसल बीमा में 300 करोड़ का घोटाला
सालेह मोहम्मद: जैसलमेर में पीएम फसल बीमा योजना में फसल खरीद में मिलीभगत का अरोप है। ग्राम सेवा सहकारी समितियों के साथ मिलीभगत से करोड़ों का फसल बीमा किसानों को अंधेरे में रख फर्जी बंटाईदारों द्वारा उठाया गया। 300 करोड़ का घोटाला हुआ। रोड टेंडर में फर्जीवाड़े की शिकायतें भी हैं।
सुभाष गर्ग: भरतपुर में लंबित पट्टे जल्द तैयार कर पूर्व मंत्री सुभाष गर्ग द्वारा घर-घर जाकर बांटने की शिकायत है। राजीव गांधी स्टडी सर्किल में भागीदारी व स्ट्रांग रूम से पेपरलीक में संदेह पर शिकायतें।
आरोप…बिना निविदा चहेतों को काम, माफिया से साठगांठ
अर्जुन बामणिया: पूर्व मंत्री धनसिंह रावत ने पूर्व जनजाति राज्य मंत्री अर्जुन सिंह बामणिया के खिलाफ उच्च स्तरीय कमेटी से जांच की मांग की है। आरोप लगाया, बामणिया ने अपने विभाग के निर्माण कार्य स्वच्छता विभाग से कराए। साल 2019-23 तक निर्माण कार्य दिए। कोई निविदा नहीं निकली। स्वच्छ विभाग के माध्यम से बीएसआर दर पर काम अपने चहेतों को दिए। मोटे कमीशन का खेल खेला है। कई फर्मों में मंत्री अप्रत्यक्ष भागीदारी भी रहे।
अफसरों की जांच कब: कांग्रेस
इधर, कांग्रेस के पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा- करा लें, डरते थोड़े ही हैं। मंत्रियों की जांच करा रहे तो अफसरों की कब कराएंगे? जिन अफसरों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे, वे आज भी उन्हीं विभागों में बैठे हैं।