नौकरी में चयनितर खिलाड़ियों का सम्मान किया:बीआरएस स्पोर्ट्स एकेडमी ने चौथा वार्षिक उत्सव मनाया, अतिथि बोले – सोशल मीडिया मीठा जहर, विद्यार्थी दूर रहे
नौकरी में चयनितर खिलाड़ियों का सम्मान किया:बीआरएस स्पोर्ट्स एकेडमी ने चौथा वार्षिक उत्सव मनाया, अतिथि बोले - सोशल मीडिया मीठा जहर, विद्यार्थी दूर रहे

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : बालकृष्णा
झुंझुनूं : झुंझुनूं के अशोक नगर में स्थित बीआरएस स्पोर्ट्स एकेडमी में वार्षिक उत्सव मनाया गया। इस दौरान एकेडमी के सरकारी नौकरी में चयनीत 7 खिलाड़ियों का सम्मान किया। इसके अलावा खेल जगत में विभिन्न खेलों में हिस्सेदारी लेने वाले 16 प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का भी सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि वार्ड पंच ने कहा कि खिलाड़ियों को खेल भावना जीवन में उतारने एवं आपसी सहयोग से जीवन में आगे बढ़ने में खेलों का अहम् रोल होता है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया वर्तमान समय में मीठा जहर है। इसलिए विद्यार्थी सोशल मीडिया से बचते हुए खेलों की तरफ ज्यादा ध्यान दे।
आदर्श पब्लिक स्कूल, रतनशहर के निदेशक महेश वर्मा, ज्योति विधा पीठ स्कूल प्रबंधक चिरंजीलाल सैनी, एसएफआई के जिलाध्यक्ष पंकज गुर्जर, स्वरूप सीनियर सेकेंडरी स्कूल के निदेशक मनोज बागोरिया, माखर सरपंच प्रतिनिधि अशोक सैनी, पंचायत समिति प्रतिनिधि सदस्य नन्दलाल सैनी, पूर्व वार्ड पंच प्रतापराम सैनी, महर्षि दयानंद पब्लिक उच्च प्राथमिक विद्यालय के निदेशक भागीरथ सैनी, प्रिंस इन्टरनेशल स्कूल, इस्लामपुर के निदेशक अशोक जांगिड़, समाज सेवी महिपाल सिंह, श्रवण सैनी अतिथि के रूप में मौजूद रहे। राजेन्द्र सैनी ने एकेडमी की उपलब्धि पर प्रकाश डाला। संचालन श्रवण सैनी ने किया। इस दौरान एकेडमी निदेशक पवन जमालपुरिया, दिनेश इंदोरिया, विक्रम सैनी, नवनीत सैनी, व्याख्याता अनिल सैनी, कृष्ण सांखला, बंशीधर सैनी, नीरज शर्मा, पुष्कर दत सैनी, राजेश सैनी, समेत स्कूल प्रशासन मौजूद रहा।