[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

डी-गैंग के सरगना ने रची थी पेट्रोल-पंप लूट की साजिश:जिस घर में ठहरे थे वह रिश्तेदार का था, डेढ़ साल से पुलिस को तलाश


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

डी-गैंग के सरगना ने रची थी पेट्रोल-पंप लूट की साजिश:जिस घर में ठहरे थे वह रिश्तेदार का था, डेढ़ साल से पुलिस को तलाश

डी-गैंग के सरगना ने रची थी पेट्रोल-पंप लूट की साजिश:जिस घर में ठहरे थे वह रिश्तेदार का था, डेढ़ साल से पुलिस को तलाश

झुंझुनूं : 26 जनवरी की शाम एक शातिर अपराधी पुलिस के हाथ आते-आते निकल गया। यह अपराधी था पिलानी थाने (झुंझुनूं) का हिस्ट्रीशीटर दीपेंद्र उर्फ दीपू। उसके खिलाफ मारपीट, गैंगवार, हत्या और आर्म्स एक्ट के 13 प्रकरण दर्ज हैं। पुलिस को डेढ़ साल से उसकी तलाश थी।

शुक्रवार 26 जनवरी की शाम पुलिस की स्पेशल टीम ने मंड्रेला थाना इलाके के खुड़ानिया गांव में एक मकान में दबिश दी। पेट्रोल पंप लूट की साजिश रचते 6 लोगों को पकड़ने का प्रयास किया। इनमें से 3 पकड़े गए जबकि 3 फरार हो गए। फरार होने वालों में दीपेंद्र, महावीर और दिनेश थे। महावीर दीपेंद्र का रिश्तेदार है। वह खुड़ानिया का रहने वाला है। दो साल पहले उसके खिलाफ मंड्रेला थाने में अफीम तस्करी का मामला दर्ज हुआ था। दिनेश तिरापाली बड़ी (चूरू) का निवासी है। चूरू के हमीरवास थाने में उसके खिलाफ 2 मामले दर्ज हैं।

बीच में सफेद टीशर्ट में दीपेंद्र उर्फ दीपू। वह झेरली गांव का है और पिलानी थाने का हिस्ट्रीशीटर है।
बीच में सफेद टीशर्ट में दीपेंद्र उर्फ दीपू। वह झेरली गांव का है और पिलानी थाने का हिस्ट्रीशीटर है।

पकड़े गए आरोपियों का खुलासा- पेट्रोल पंप लूटना था

पुलिस की गिरफ्त में आए बाकी 3 आरोपियों ने पूछताछ में बड़े खुलासे किए। आरोपियों ने बताया कि पिलानी में पेट्रोल पंप लूटने का प्लान था। इसके लिए दीपेंद्र ने ही सभी को खुड़ानिया (पिलानी) बुलाया था।

खुड़ानिया गांव के जिस मकान में दीपेंद्र समेत सभी 6 आरोपी मीटिंग कर रहे थे वह दीपेंद्र के रिश्तेदार महावीर का था। पिलानी कस्बे में कौन सा पेट्रोल लूटना था, वह भी दीपू ही जानता था। पकड़े गए आरोपियों को नहीं पता था कि कौन से पेट्रोल पंप को लूटना है।

शुक्रवार शाम खुड़ानिया गांव में दबिश के दौरान पुलिस ने दीपेंद्र के इन तीन साथियों को पकड़ा था, दीपेंद्र फरार हो गया था।
शुक्रवार शाम खुड़ानिया गांव में दबिश के दौरान पुलिस ने दीपेंद्र के इन तीन साथियों को पकड़ा था, दीपेंद्र फरार हो गया था।

पिलानी थाने का हिस्ट्रीशीटर है दीपेंद्र

पिलानी थाना इलाके के झेरली गांव का रहने वाला दीपेंद्र उर्फ दिगपाल उर्फ दीपू पिलानी थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ मारपीट, गैंगवार, हत्या और आर्म्स एक्ट के 13 मामले दर्ज हैं। वह अफीम का नशा करता है। तस्करी में भी लिप्त है। कई बार जेल जा चुका है।

दीपेंद्र झुंझुनूं में डी-गैंग चलाता है। डी-गैंग और संपत नेहरा की गैंग के बीच शराब तस्करी को लेकर वर्चस्व की लड़ाई है।

करीब दो साल पहले दीपेंद्र समेत 5 बदमाशों को जयपुर कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने गिरफ्तार किया था। उनसे एक पिस्टल, चार जिंदा कारतूस और 55 ग्राम अफीम बरामद की थी। ये आरोपी जयपुर शहर में गैंगवार कर दहशत फैलाने की फिराक में थे।

दीपेंद्र की तलाश पुलिस डेढ़ साल से कर रही है। उस पर 13 गंभीर मामले दर्ज हैं।
दीपेंद्र की तलाश पुलिस डेढ़ साल से कर रही है। उस पर 13 गंभीर मामले दर्ज हैं।

शराब तस्करी का बड़ा सरगना

दीपेंद्र राजस्थान में अफीम व शराब तस्करी का बड़ा सरगना है। डेढ साल पहले हत्या के एक मामले में वह पैरोल पर बाहर आया था। इसके बाद से वह वारदातों को अंजाम दे रहा है। दीपेंद्र की पैरोल निरस्त कर दी गई थी।

शुक्रवार को दीपेंद्र पिलानी पुलिस थाना एरिया में था, लेकिन इनपुट मिला मंड्रेला थाना पुलिस को। मंड्रेला पुलिस ने कार्रवाई की। महज 500 मीटर में फैले खुड़ानिया गांव में दबिश के दौरान दीपेंद्र समेत 3 आरोपी फरार हो गए, ऐसे में पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं।

खुड़ानिया में शुक्रवार को दी गई दबिश में ये हथियार मिले थे।
खुड़ानिया में शुक्रवार को दी गई दबिश में ये हथियार मिले थे।

हथियार कहां से आए बड़ा सवाल

दीपेंद्र के गांव झेरली से पिछले दिनों एनआईए की टीम ने बदमाश अशोक मेघवाल को पकड़ा था। टीम ने अशोक से 8 पिस्टल, 16 मैगजीन, नाइन एमएम के 9 कारतूस बरामद किए थे। अशोक ने ये हथियार भैंसों के बाड़े में चारे के नीचे छिपाकर रखे थे। वह झुंझुनूं जिले में 30 से अधिक हथियार सप्लाई कर चुका था।

शुक्रवार को खुड़ानिया गांव में दबिश के दौरान भी हथियार मिले थे। ऐसे में इनका अशोक से कनेक्शन नजर आ रहा है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से हथियार के बारे में पूछताछ कर रही है।

Related Articles