बाबा शांतिनाथ का धुना टीबा बसई में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन
बाबा शांतिनाथ का धुना टीबा बसई में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा
टीबा बसई : रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर क्षेत्र में जगह जगह भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसके तहत आज बाबा शांतिनाथ का घूना टीबा बसई में भी अघोरी बाबा योगी ज्योतीनाथ के सानिध्य में भव्य आयोजन किया गया। जिसके तहत अखंड रामायण सुंदरकांड के पाठ, बजरंगबली की प्रतिमा का भव्य श्रृंगार तथा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जो दिन भर चला। महिलाओं ने भगवान राम के भजन व कीर्तन किये। शांतिनाथ धुना को आकर्षक ढंग से सजाया गया।
ग्राम में प्रभात रैली का आयोजन किया गया। तथा इसके माध्यम से भगवान राम के जीवन चरित्र का गुणगान किया गया। बाबा ज्योतिनाथ ने बताया कि शाम 7 बजे एक लाख रुपयों के पटाखों से रंगीन आतिशबाजी का आयोजन होगा।
इस अवसर पर देशराज गुर्जर टीबा, नंदलाल, सहीराम, ठाकुर सिंह, मोहन, धोलाराम, पिंटू, सहीराम, देशराज, दुलीचंद, राहुल, विक्रम, संतोष, पलाराम, हंसराज पटेल सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।