शहीद रामकुमार सिंह राउमावि मानोता जाटान में वार्षिक उत्सव व भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन।
शहीद रामकुमार सिंह राउमावि मानोता जाटान में वार्षिक उत्सव व भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन।

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेंद्र शर्मा
मानोता जाटान-खेतड़ी : मानोता जाटान के शहीद रामकुमार सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को वार्षिक उत्सव व भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन प्रधानाचार्य सुरेश चंद्र चेजारा की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व प्रधानाचार्य करण सिंह पायल थे। विशिष्ट अतिथि सरपंच बहादुरमल मेघवाल, पूर्व सरपंच अमर सिंह झाझरिया, सभाचंद ढाका, चंदगीराम ढाका, रविंद्र पायल, किशनलाल ढाका, देवकरण पायल, बृजलाल शर्मा थे।
कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों ने माता सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रधानाचार्य सुरेश चंद्र चेजारा ने विद्यालय वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और उन्होंने कहा कि सत्र 2022-23 का उत्कृष्ट परिणाम रहा। भामाशाहों का स्कूल में समय-समय पर योगदान देने पर धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में भामाशाहो एवं प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का माला, मोमेंटो एवं प्रस्तुति पत्र देकर सम्मान किया गया। इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता विनीत व वर्षा धाबाई ने संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर गोकुलचंद मेघवाल, विकास ढाका, संजय काजला, दिलीप सिंह, गुरुदयाल ढाका सहित ग्रामीण, विद्यालय स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।