[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

दलोता में 551 महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा, यात्रा में उमड़ा पूरा गांव


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

दलोता में 551 महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा, यात्रा में उमड़ा पूरा गांव

दलोता में 551 महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा, यात्रा में उमड़ा पूरा गांव

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा

शिमला : ग्राम पंचायत ठाठवाडी के ग्राम दलोता में समाजसेवी अनिल शर्मा के सौजन्य से ठाकुरजी मंदिर से पूरे ग्राम में सोमवार को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली। समाजसेवी अनिल शर्मा ने बताया कि मंदिर में 551 महिलाएं कलश लेकर सुबह पहुंची। सुनिलदास महाराज ने कलशों की पूजा करवाई। इसके बाद युवा भामाशाह ऋषिका शर्मा ने डीजे के साथ निशान दिखाकर कलश यात्रा को रवाना किया। कलश यात्रा ठाकुरजी मंदिर से बाबा बालकदास मंदिर, सेड माता मंदिर गांव के आम रास्तों से होती हुई, मुख्य बाजार, मेघवाल बस्ती, बस स्टैंड होती हुई ठाकुरजी मंदिर पहुंची। रास्ते में जगह-जगह पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया। इसी के साथ भगवान राम, माता सीता, लक्ष्मण व हनुमान जी की सजीव झांकी भी निकाली गई। इसके बाद प्रसाद का वितरण किया गया। ग्रामीण दीपावली की तरह ही तैयारी में लगे हुए हैं। घरों को सजाया गया है। लाइटिंग की व्यवस्था की गई है। दीपक जलाने, घरों में पकवान बनाने, मंदिर में सफाई कर पूजा करने आदि धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है। अनिल शर्मा ने बताया कि ग्राम में शाम सात बजे रंगीन आतिशबाजी का आयोजन किया जाएगा। जिसमे सभी ग्रामीण भाग लेंगे।

इस अवसर पर पोस्टमास्टर देवेंद्र शर्मा, बबलू, धर्मेंद्र, मोहनलाल, सुंदर शर्मा, महेंद्र रेंपवाला, हरीश, सेठी, पतराम, सोमदत्त, बबलू, रामकिशन शर्मा, विनोद जांगिड़, शिवशंकर, मुकेश सेन, सुनील कुमार, संतलाल कश्यप, कपिल, संदीप, छोटेलाल, मनीराम, दाताराम, बाबूलाल, शीशराम, नीरज, देशराज, वीरेंद्र यादव, राजेश, सहीराम, योगेश, प्रदीप, गौरव, धर्मपाल, श्यामलाल, गजेंद्र यादव, सुनील उप सरपंच, सतपाल, देव शर्मा ,निखिल शर्मा, महिपाल, कृष्ण यादव, रत्न सोनी, सतीश, धर्मवीर, सिंबू, गुगन यादव, रितिका शर्मा, प्रमिला शर्मा, शकुंतला, पूनम, सविता, कौशल्या, सरती, नीलम, मंजू, सुमन, ज्योति, प्रियंका, पूजा, कोमल, रितिका, मनीषा, सपना सहित सैकड़ो महिला पुरुष मौजूद थे।

Related Articles