राष्ट्रपति से मिली जयपुर की रोबोटिक इंजीनियर डॉ. नीलिमा मिश्रा:25 सदस्यीय महिला उद्यमियों के समूह ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को बताए अपने इनोवेशन
राष्ट्रपति से मिली जयपुर की रोबोटिक इंजीनियर डॉ. नीलिमा मिश्रा:25 सदस्यीय महिला उद्यमियों के समूह ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को बताए अपने इनोवेशन

जयपुर : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गत दिनों राष्ट्रपति भवन में देश की 25 अग्रणी महिलाओं के समूह से बातचीत की। ये वे महिलाएं थीं, जो प्रमुख स्टार्ट-अप और यूनिकॉर्न की संस्थापक या सह-संस्थापक हैं। ‘राष्ट्रपति की जनता से मुलाकात’ पहल के तहत हुई इस बैठक में जयपुर की रोबोटिक इंजीनियर डॉ. नीलिमा मिश्रा भी शामिल थीं। राष्ट्रपति से इंटरेक्शन के दौरान डॉ. नीलिमा ने अपने स्टार्टअप के बारे में बताया कि वे क्लब फर्स्ट के जरिए जयपुर में ‘मेक इन इंडिया’ रोबोट बना रहे हैं। इनमें फायर फाइटिंग, ह्यूमनॉइड, फूड सर्विंग रोबोट और सीवेज क्लीनिंग रोबोट प्रमुख हैं। इनमें जान पर खेलकर सेवा करने वाले फ्रंटलाइनर्स की जान बचाने में फायर फाइटिंग और सीवेज क्लीनिंग रोबोट अहम भूमिका निभा रहे हैं। कुछ रोबोट डिफेंस सर्विस के लिए भी तैयार कर रहे हैं।

महिला उद्यमियों से बातचीत के दौरान राष्ट्रपति ने कहा कि इन महिला उद्यमियों ने भारतीय कारोबारी माहौल को बदल दिया है। उद्यमियों के रूप में इनकी यात्रा व उपलब्धियां विशेषकर महिलाओं और युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं। तकनीकी स्टार्टअप से लेकर सामाजिक उद्यमों तक, इनका कार्य उद्यमिता के क्षेत्र में भारतीय महिलाओं की विविध क्षमताओं के आयामों के बारे में गहरी जानकारी देता है। राष्ट्रपति ने कहा कि आप केवल अग्रणी व्यवसायी नहीं हैं; बल्कि बदलाव की अग्रदूत हैं। वे उन लाखों युवा महिलाओं के लिए आदर्श बनी हैं जो अपनी प्रगति और विकास का सपना देखने का साहस रखती हैं।
