चोरी की बाइकों के साथ तीन चोर गिरफ्तार:एयरपोर्ट थाना पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान की कार्रवाई,दो दर्जन से अधिक वाहन चोरी कबूली
चोरी की बाइकों के साथ तीन चोर गिरफ्तार:एयरपोर्ट थाना पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान की कार्रवाई,दो दर्जन से अधिक वाहन चोरी कबूली

जयपुर : एयरपोर्ट थाना पुलिस ने वाहन चारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए वाहन चोरी करने वाले एक फरार आरोपी सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें से एक वाहनों के इंजन और चेचिस बदलने वाला आरोपित है। जिनके पास से चोरी की तीन बाइक भी जब्त की गई हैं। फिलहाल आरोपियों से एयरपोर्ट थाना पुलिस अन्य वारदातों को लेकर पूछताछ कर रही हैं।
डीसीपी ईस्ट ज्ञानचंद यादव ने बताया कि एयरपोर्ट थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वाहन चोर मुकेश कुमार मीणा निवासी लवाण जिला दौसा रिंकू मीणा निवासी मठवास जिला दौसा और पंकज कुमार उर्फ सुकल्या मीणा निवासी बालाहेडी जिला दौसा को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी शातिर वाहन चोर हैं इन के खिलाफ शहर में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। इन बदमाशों के खिलाफ जयपुर,दौसा के विभिन्न थानों में चोरी के करीब दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज है। आरोपित रिंकू मीणा और मुकेश मीणा थाना लवाणा जिला दौसा के हिस्ट्रीशीटर हैं। आरोपी थाना इलाके में अपने साथियों के साथ मिलकर वाहन चोरी की दो दर्जन से अधिक वारदातों को अंजाम दे चुके है। आरोपित पंकज मीणा चोरी के वाहनों के इंजन और चेचिस नम्बर हटाकर दूसरी गाड़ी के इंजन और चेचिस नम्बर उकेरता है। जिसके बाद अन्य बदमाश औने-पौने दामों में चोरी के वाहन को बेच देते है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।