[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

फैशन और लाइफ स्टाइल की दो दिवसीय एग्जीबिशन ‘मेजिस्टिक एक्सपो-2024’ का शुभारंभ हुआ


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़बीकानेरराजस्थानराज्यलाइफस्टाइल

फैशन और लाइफ स्टाइल की दो दिवसीय एग्जीबिशन ‘मेजिस्टिक एक्सपो-2024’ का शुभारंभ हुआ

इस तरह की एग्जीबिशन लघु और कुटीर उद्योग को देते हैं बढ़ावा- मंजू नैण, गोदारा हस्तनिर्मित उत्पादों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेगी मेजिस्टिक एक्सपो- बाफना

बीकानेर : फैशन और लाइफ स्टाइल की दो दिवसीय एग्जीबिशन मेजिस्टिक एक्सपो-2024 का विधिवत शुभारंभ शुक्रवार को रानीबाजार स्थित होटल उत्सव के ऋषभ गार्डन में मुख्य अतिथि जिला उद्योग केन्द्र की महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा, जैन महासभा के अध्यक्ष एवं उद्यमी विनोद बाफना एवं उद्योगपति, समाजसेवी राजेश गोयल द्वारा रिबन खोलकर किया गया। उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि मंजू नैण गोदारा ने कहा कि इस प्रकार के एग्जीबिशन महिलाओं के हुनर को एक मंच प्रदान करते हैं। इससे कला और कारीगरी को धीरे-धीरे गुण, योग्यता और कुशलता के साथ आगे बढ़ाते हुए अंतरराष्ट्रीय पहचान तक ले जाता है। ऐसे कई उदाहरण हमें देखने को मिलते हैं।

वहीं जैन महासभा के अध्यक्ष और उद्यमी विनोद बाफना ने कहा कि इस प्रकार के प्रयासों से बहुत से उत्पादन आसानी से लोगों की पहुंच तक आ जाते हैं। अन्यथा परिस्थितिवश ही सही उत्कृष्ट और गुणवतापरक उत्पादन से आम आदमी दूर ही रहता है। मेजिस्टिक एक्सपो-2024 इस संबंध में अच्छा प्रयास कर रही है। उद्यमी एवं समाजसेवी राजेश गोयल ने कहा कि फैशन और लाइफ स्टाइल से संबंधित दो दिवसीय एग्जीबिशन की जितनी भी सराहना की जाए कम है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह कि ऐसे प्रयास महिलाओं को रोजगारोन्मुखी बनने के साथ अपने व्यवसाय को पहचान दिलाने में सहायक हैं। मेजिस्टिक एक्सपो-2024 की निदेशक राखी चौरडिय़ा का यह प्रयास सराहनीय है। इस मौके पर राखी चौरडिय़ा ने आए अतिथियों का आभार माना और स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। इससे पूर्व सभी अतिथियों ने एक-एक स्टाल पर सजे उत्पादों की जानकारी ली। अतिथियों का आभार निदेशक राखी चौरडिय़ा ने माना।

30 स्टालों पर तरह-तरह के आइटम रहेंगे उपलब्ध
निदेशक राखी चौरडिय़ा ने बताया कि एग्जीबिशन मेजिस्टिक एक्सपो में करीब 30 स्टालों में देश के चुनिंदा स्थानों के प्रसिद्ध आइटम उपलब्ध हैं। जिनमें कश्मीर के सूखे मेवे जैसे ड्राई स्ट्रोबरी, ब्लेक बैरी, खुरमानी, किवी, कागदी बादाम, देशी किशमिश, अखरोट, केशर, शीलाजीत एवं शहद सहित काजू, पिस्ता आदि वहीं कश्मीर के शॉल, सलवार सूट, कुर्ती आदि उपलब्ध हैं। इसी प्रकार मद्रास के रोस्टेड नमकीन उत्पादन, महिलाओं की आर्टिफिशियल ज्वैलरी, घरेलू सजावटी उत्पादन, ऑर्गेनिक खाद्य सामग्री, जयपुर के बंधेज, जोधपुरी चूनड़ी, युवतियों के लिए पर्स, बेल्ट, चश्में, मेकअप के सामान सहित ढेरों उत्पाद हैं जो वाजिब दाम में गुणवता परक और आकर्षक रूप में उपलब्ध रहेंगे। इसके अलावा प्रसिद्ध एस्ट्रोलोजर सीमा कालरा भी अपने मैजिक कार्ड से व्यापार, घर- परिवार सहित अन्य समस्याओं के समाधान बताते हुए नजर आएंगी। राखी चौरडिय़ा ने बताया कि यह प्रदर्शनी शनिवार देर रात तक चलेगी।

Related Articles