जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में“रूपांतरण” टीचर लर्निंग लैब कार्यक्रम समिति की पहली मीटिंग हुई आयोजित
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में“रूपांतरण” टीचर लर्निंग लैब कार्यक्रम समिति की पहली मीटिंग हुई आयोजित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : योगेश यादव
झुंझुनूं : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में“रूपांतरण” टीचर लर्निंग लैब कार्यक्रम समिति की पहली मीटिंग शुक्रवार को आयोजित हुई। इस मौके पर, समिति के सदस्यों में शैक्षिक प्राधिगिकी विभाग की प्रभागाध्यक्ष डॉ राजबाला ढाका, पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी राजेंद्र कपूरिया, संजय सोमरा, सरिता कुमारी, मनोज मुण्ड व्याख्याता, शिक्षक प्रशिक्षक चंद्रभान, राजेश झाझाड़िया, और पीरामल फाउंडेशन के गजेन्द्र सिंह, मनीष कुमार व नूरुल शामिल हुए।
समिति ने इस मौके पर शिक्षक शिक्षा में सुधार और नवाचार की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए 21 वी सदी के अनुरूप झुंझुनूं के शिक्षकों कौशल अंतराल को पहचान करने के लिए मूल्यांकन उपकरण का निर्माण कर एक विस्तृत विश्लेषण प्रारूप बनाया जाएँगे ।
ज़िले में शिक्षकों को संभावित चुनौतियों और पेशेवर विकास के संदर्भ को लेकर भी स्थानीय प्रसंग और राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुशंसा के अनुसार के अनुसार कौशल का निर्धारण किया जायेगा । आने वाले समय में बोर्ड परीक्षा में तनाव प्रबंधन और संभावित समाधान के लिए सेमिनार / टॉक शो का आयोजन कर विषय विशेषज्ञों का सहयोग लिया जायेगा ।
समिति ने टीचर लर्निंग लैब कार्यक्रम के माध्यम से अपने शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति -2020 को आसानी से लागू करने के लिए प्रतिबद्धता है।
गजेंद्र सिंह, पीरामल फाउंडेशन
आगामी दिनों में नई उपायों और क्रियावली प्रणालियों को अध्ययन करने का निर्णय लिया है ताकि शिक्षकों को अध्यापन में नए दृष्टिकोणों के साथ सहायता की जा सके।
डॉ राजबाला ढाका, प्रभागाध्यक्ष डाइट