[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

230 पाक जायरीन कल रवाना होंगे अपने वतन:स्पेशल ट्रेन से रात 10 बजे जाएंगे, रेलवे स्टेशन पर होगी कड़ी सुरक्षा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
अजमेरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

230 पाक जायरीन कल रवाना होंगे अपने वतन:स्पेशल ट्रेन से रात 10 बजे जाएंगे, रेलवे स्टेशन पर होगी कड़ी सुरक्षा

230 पाक जायरीन कल रवाना होंगे अपने वतन:स्पेशल ट्रेन से रात 10 बजे जाएंगे, रेलवे स्टेशन पर होगी कड़ी सुरक्षा

अजमेर : ख्वाजा साहब के 812वें उर्स में शामिल होने आए 230 पाक जायरीन का जत्था शनिवार रात 10 बजे स्पेशल ट्रेन से अजमेर से रवाना होगा। इसे लेकर जिला पुलिस व प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी है। रेलवे स्टेशन पर भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे।

230 पाक जायरीन के लिए रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेन लगाई गई है। यह ट्रेन शनिवार रात 10 बजे अजमेर से रवाना होगी। ट्रेन के रवाना होने से करीब डेढ़ घंटे पहले ही पाक जायरीन को कड़ी सुरक्षा में सेंट्रल गर्ल स्कूल से रेलवे स्टेशन पर लाया जाएगा। ट्रेन में बैठने से पहले सभी की जीआरपी और स्थानीय पुलिस जांच करेगी।

पाक जायरीन के वतन वापसी को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। बता दें कि पाक जायरीन ने अजमेर में खरीदारी भी की है। इनके साथ इनका लगेज भी सुरक्षित एवं व्यवस्थित तरीके से ट्रेन तक पहुंचे इसके लिए विशेष इंतजाम जिला प्रशासन के द्वारा किए जा रहे हैं।

रोडवेज बसों में स्टेशन पहुंचेंगे, कड़ी सुरक्षा रहेगी

पाक जत्थे को चूड़ी बाजार स्थित सेंट्रल गर्ल्स स्कूल से रोडवेज बसों के जरिए रेलवे स्टेशन पर लाया जाएगा। रेलवे स्टेशन पर जिला पुलिस, जीआरपी, आरपीएफ और सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट मोड पर रखा जाएगा। जिससे कि सभी को सुरक्षित भेजा जा सके।

Related Articles