झुंझुनू का यह गांव है मानवता की मिसाल:बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए उठाया कदम,ढाकामांडी के ग्रामीण बने संकट में सहारा, पंजाब के बाढ़ प्रभावित गांवों में पहुँचाई राहत सामग्री
झुंझुनू का यह गांव है मानवता की मिसाल:बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए उठाया कदम,ढाकामांडी के ग्रामीण बने संकट में सहारा, पंजाब के बाढ़ प्रभावित गांवों में पहुँचाई राहत सामग्री

बुहाना : सैनिकों के ज़िले झुंझुनू की बुहाना तहसील के ढाकामांडी गांव ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि यह गांव सिर्फ़ बहादुर सैनिक ही पैदा नहीं करता, बल्कि इंसानियत की सच्ची मिसाल भी पेश करता है। हाल ही में पंजाब में आई भीषण बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद के लिए, ढाकामांडी के ग्रामीणों ने एकजुट होकर राहत सामग्री इकट्ठा की और उसे पंजाब के फ़ाज़िल्का ज़िले में जाकर वितरित किया।

इस नेक पहल में गांव के युवाओं और बुज़ुर्गों, दोनों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। उन्होंने मिलकर खाद्य पदार्थ, कपड़े और अन्य ज़रूरी सामान इकट्ठा किया। यह सारा सामान उन परिवारों के लिए जीवन रक्षक साबित हुआ, जिन्होंने बाढ़ में अपना सब कुछ खो दिया था।

फ़ाज़िल्का के गांवों में हुआ सामान का वितरण
राहत सामग्री को फ़ाज़िल्का ज़िले की मानसा तहसील के गाँवों- महार जमशेर, पतन, महार सोना, और महार खेवा के लोगों की मदद से वितरित किया गया। ढाकामांडी गांव के योद्धाओं ने खुद यह सुनिश्चित किया कि मदद सही ज़रूरतमंदों तक पहुँचे।

महार जमशेर गांव के सरपंच वीरसिंह ने ढाकामांडी के पूरे दल की सराहना की। उन्होंने कहा, “यह प्रयास ढाकामांडी के लोगों की संवेदनशीलता और सामाजिक ज़िम्मेदारी को दर्शाता है। यह सिर्फ़ मदद नहीं है, बल्कि उम्मीद की एक किरण भी है।”

यह मानवीय पहल सिर्फ़ ढाकामांडी गांव की एकजुटता को ही नहीं दिखाती, बल्कि यह भी साबित करती है कि सैनिकों का ज़िला झुंझुनू हर संकट में दूसरों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहता है। यह सहयोग इस बात का प्रमाण है कि इंसानियत और भाईचारा आज भी सबसे बड़ा धर्म है।