[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

अब 755 रुपए सालाना में 15 लाख तक का दुर्घटना बीमा, इसमेंहेल्थ जांच सुविधा भी, इलाज-दवा पर खर्च राशि वापस ले सकेंगे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

अब 755 रुपए सालाना में 15 लाख तक का दुर्घटना बीमा, इसमेंहेल्थ जांच सुविधा भी, इलाज-दवा पर खर्च राशि वापस ले सकेंगे

अब 755 रुपए सालाना में 15 लाख तक का दुर्घटना बीमा, इसमेंहेल्थ जांच सुविधा भी, इलाज-दवा पर खर्च राशि वापस ले सकेंगे

झुंझुनूं : 355 रुपए सालाना प्रीमियम से शुरू है एक्सीडेंटल हेल्थ बीमा पॉलिसी

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने नईबीमा पॉलिसी तीन अलग-अलगप्रकार की कैटेगरी में उपलब्धकरवाई है। इसमें 5 लाख तक काबीमा केवल 355 रुपए सालानाप्रीमियम पर उपलब्ध होगा।

इसीतरह 10 लाख रुपए का बीमा 555रुपए सालाना तथा 15 लाख रुपएतक का बीमा 755 रुपए सालानाप्रीमियम पर उपलब्ध कराया गयाहै। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक केग्राहकों के लिए और सामान्य लोगोंके लिए हेल्थ प्लस और एक्सप्रेसहेल्थ प्लान भी उपलब्ध करवाएगए हैं। इसमें सबसे बड़ा फायदायह है कि यदि बीमाधारक कीआकस्मिक दुर्घटना में मौत होजाती है तो उसके परिजनों कोबीमा राशि के तौर पर 5, 10 और15 लाख रुपए अलग-अलगकैटेगरी में बीमा राशि के रूप मेंउपलब्ध करवाए जाएंगे।

महंगे प्रीमियम पर बीमा कराने में असमर्थ लोगों के लिए भारतीयडाक विभाग ने एक खुशखबर दीहै। इसके लिए विभाग के इंडियापोस्ट पेमेंट्स बैंक ने एक इंश्योरेंस कंपनी से अनुबंध किया है। इसकेतहत हेल्थ प्लस और हेल्थएक्सप्रेस प्लान एक्सीडेंट इंश्योरेंस पॉलिसी लांच की गई है। इसमें मात्र 755 रुपए के सालाना प्रीमियम पर15 लाख रुपए तक का एक्सीडेंटकवरेज दिया जाएगा।

साथ ही देशभर में 10 हजार सेज्यादा इमपेनल्ड हॉस्पिटल्स से फ्रीइलाज की सुविधा दी गई है। जिनक्षेत्रों में कोई अस्पताल इमपेनल्डनहीं है उन्हें इलाज, दवा आदि परखर्च होने वाली राशि के बिल केपुनर्भरण की सुविधा भी दी गई है।झुंझुनूं के निकटवर्ती जिले सीकरमें करीब 2 दर्जन अस्पतालइमपेनल्ड हैं। दरअसल वर्तमान मेंकई निजी कंपनियां महंगे दामों परया बड़े प्रीमियम पर बीमा पॉलिसीदे रही हैं। इसी बीच डाक विभाग नेनीवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी सेअनुबंध कर बेहद कम दामों /सालाना प्रीमियम 355 से 755रुपए में 5 लाख से 15 लाख रुपएतक तीन कैटेगरी में बीमा पॉलिसीउपलब्ध कराई है। आईपीपीबी केझुंझुनूं शाखा प्रबंधक के मुताबिकझुंझुनूं में इसकी शुरुआत भी होचुकी है।

एक्सप्रेस हेल्थ प्लान सेभी मिलेगा फायदाडाक विभाग के मुताबिक पॉलिसीमें एक्सप्रेस हेल्थ प्लान को एडकरते हुए ओपीडी में उपचारकरवाने की सुविधा दी गई है। अगरबीमित व्यक्ति चाहे तो वह टेलीपरामर्श के माध्यम से डॉक्टर सेअसीमित बार प्रिस्क्रिप्शन लेसकता है। पहले से मौजूद रोगों केलिए भी कोई प्रतिबंध नहीं है। वर्षमें एक बार हेल्थ चैकअप कीसुविधा भी है, जिसमें कई प्रकारकी जांचें हो सकेंगी। साथ हीपॉलिसी के तहत बच्चे की शिक्षा वशादी के लिए 50 हजार और एकलाख रुपए भी दिए जाएंगे।

Related Articles