पितृपक्ष में मुनि आश्रम में होगी श्रीमद भागवत कथा
पितृपक्ष में मुनि आश्रम में होगी श्रीमद भागवत कथा

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : सनातन धर्म में पितृपक्ष का विशेष महत्व है। इसी अवसर पर झुंझुनूं के मुनि आश्रम में 13 से 20 सितम्बर तक श्रीमद भागवत कथा का आयोजन होगा। समिति के प्रवक्ता महेश बसावतिया ने बताया कि कथा का वाचन वाराणसी के राघव ऋषि जी व्यास पीठ से किया जाएगा।
कथा की रूपरेखा तय करने के लिए बुधवार को श्रीमान गणेशजी हलवाई की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। इसमें सुभाष जालान, मनीष अग्रवाल, परमेश्वर हलवाई, राजकुमार मोरवाल, श्रीकांत पंसारी, रूपेश तुलस्यान, नितिन गीता प्रेस, संदीप गोयल, नरेश, लोकेश अग्रवाल, सुमित गाड़िया, रानी ठठेरा, अशोक सुल्तानिया, महेश बसावतिया, विपुल छक्कड़, पवन सोनी, राजेश ओझा, अनिल कल्याणी समेत समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे।