[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पानी की मांग को लेकर 15वें दिन धरना जारी:चिडावा के गांवों में भी किसान सभा का धरना शुरू; किसान नेता बोले- जीने मरने का सवाल खड़ा हो गया है


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

पानी की मांग को लेकर 15वें दिन धरना जारी:चिडावा के गांवों में भी किसान सभा का धरना शुरू; किसान नेता बोले- जीने मरने का सवाल खड़ा हो गया है

पानी की मांग को लेकर 15वें दिन धरना जारी:चिडावा के गांवों में भी किसान सभा का धरना शुरू; किसान नेता बोले- जीने मरने का सवाल खड़ा हो गया है

चिड़ावा : नहर के पानी की मांग व जीवन बचाने की गुहार लगाते किसानों का धरना चिडावा- सिघाना सड़क मार्ग बस स्टैंड लालचौक पर आज 15 वां दिन है। धरने की अध्यक्षता वयोवृद्ध किसान नेता मनीराम बागडी ने की। वहीं किसान सभा के नेता धरना स्थल पर गाँव गाँव चल रहे धरनों की रिपोर्ट ले रहे थे। कई किसान प्रतिनिधि मंडल अपने अपने गाँव में धरना शुरू करने बाबत बैनर ले रहे थे। कोई बैनरों के लिए आवाज लगा रहे थे, जबकि प्रमुख मण्डली जाजम पर सब गाँव गाँव के लोगों को प्रभात फेरी, रैली, व घर घर प्रचार करने की सलाह व रण नीति तय करके बता रहे थे। धरने को सम्बोधित करते किसान सभा नेताओं व कार्यकर्ताओं के चेहरे जन जन व गाँव गाँव के जुडने से उत्साहित दिखाई दिए उनका कहना था कि नहर नहीं चैन नहीं, नींद नहीं आती है पानी की कमी के साथ फाका कसी की नौबत आ जाऐगी। ऐसे में धरना क्या मरने जीने का सवाल है। हरियाणा सरकार की नादिर शाही से शेखावाटी क्षेत्र के किसान अपने आपको ठगा महसूस करने लगे हैं।

धरने पर किसान सभा जिला उपाध्यक्ष बजरंग बराला, तहसील अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह चाहर, लोक कलाकार विजेंद्र शास्त्री, जगराम जोगी, रेशमा व सुनिता ढाढोत, राजबाला कलगांव, हवा सिंह तानाण, सतपाल चौधरी, राजवीर भाया, बनवारी लाल चाहर, रविन्द्र शर्मा व चेतन कुमावत पिचानवां, धरमवीर चाहर, मुरारी लाल भार्गव चिडावा, सचिन अडूका, कपिल सेठ, शीशराम सैनी, प्रभराम सैनी, भूराराम सरपंच, अनिल अगवाना, सीताराम शर्मा, सुरेन्द्र सिंह, मोहन योगी, सुमेर वर्मा, कामरेड प्रेम सिंह बसेरा किढवाना सौरभ सैनी, करण कटारिया, जयसिंह हलवाई, समाज सेवी महेश चाहर, राकेश यादव आदि उपस्थित रहे।

Related Articles