RAS अभ्यर्थियों के समर्थन में उतरी NSUI:कॉलेज के बाहर टायर जलाकर प्रदर्शन किया; बोले – चिट्ठी से मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है, लेकिन RAS नहीं
RAS अभ्यर्थियों के समर्थन में उतरी NSUI:कॉलेज के बाहर टायर जलाकर प्रदर्शन किया; बोले - चिट्ठी से मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है, लेकिन RAS नहीं

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : आरएएस अभ्यर्थियों के समर्थन में एनएसयूआई ने झुंझुनूं में टायर जलाकर प्रदर्शन किया। संगठन के कार्यकर्ताओं ने मोरारका कॉलेज के बाहर एकत्रित होकर जमकर नारेबाजी की। आरएएस मुख्य परीक्षा तिथि को आगे बढ़ाने की मांग की। एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष राहुल जाखड़ ने बताया कि हर वर्ष परीक्षा के लिए 11 महीने एवं 6 महीने का समय कम से कम दिया जाता है, लेकिन इस बार तैयारी के लिए 3 महीने का ही मौका दिया गया है।

कैंडिडेट्स को मिले टाइम
जाखड़ ने कहा- इतने कम समय में 30 से ज्यादा सब्जेक्ट की तैयारी कोई विद्यार्थी कैसे कर सकता है। यह विद्यार्थी किसान परिवार से आने वाले विद्यार्थी है, यह मेहनत कर अपना घर परिवार पालते है। चिट्ठी से मुख्यमंत्री बना जा सकता है, लेकिन आरएएस नहीं। जाखड़ ने बताया कि 6000 के आसपास अभ्यर्थी वह है, जो अभी सरकारी नौकरी करते है,और चुनाव के समय डेढ़ महीने लगातार चुनावी ड्यूटी मेंं व्यस्त रहे। उनके पास बिल्कुल भी समय नहीं बचा है उनकी इतनी तैयारी व्यर्थ चली जाएगी। इसलिए जल्द से जल्द अभ्यर्थियों की मांग पर ध्यान दिया जाए एवं परीक्षा तिथि आगे बढ़ाया जाए। अगर ऐसा नहीं किया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
इस दौरान चारू शर्मा, सुशांत चौधरी, सालीम खानजादा, अक्षय जाट, विवेक खीचड़, साहिल, अब्दुल्ला, अनीश जांगिड़, हेमलता, संजना, अंकित कौशल, राजीव गोदारा, पिंटू चौधरी, मोहित जेनेवा समेत सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे