[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बाबा ठाड़ेश्वर गौशाला में मकर सक्रांति पर हुआ अनकुट महोत्सव का आयोजन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

बाबा ठाड़ेश्वर गौशाला में मकर सक्रांति पर हुआ अनकुट महोत्सव का आयोजन

बाबा ठाड़ेश्वर गौशाला में मकर सक्रांति पर हुआ अनकुट महोत्सव का आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा

दुधवा/खेतड़ी : ग्राम दुधवा में बाबा ठाड़ेश्वर गौशाला में मकर सक्रांति के अवसर पर अनकुट महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमे ग्रामीणों ने प्रसादी ग्रहण की। गायों को गुड़, दलिया व हरा चारा खिलाया गया। महिलाओं ने भजन कीर्तन किया। तथा दान पुण्य किया। पहाड़ों की तलहटी में स्थित गौशाला में 15 बीघा जमीन पर भामाशाह महेश चंदेला की तरफ से चारदीवारी का निर्माण करवाया जा रहा है। भामाशाह छितिज चौधरी मानू की तरफ से दो कमरों, बरामदा व लेट बाथ बनवाए गए हैं। कृष्ण खामची की तरफ से वर्षभर से लगातार टैंकरों से पानी की सप्लाई की जा रही है। रघुनाथ लीलू द्वारा ट्रैक्टर की व्यवस्था की गई है। जनसहयोग से गौशाला का निर्माण किया गया है। जिसमे लगभग 150 गाय व नंदी है। आवारा पशुओं से निजात दिलवाने के लिए गौशाला का निर्माण किया गया था। गौशाला का निर्माण तथा सुचारू व्यवस्था में सरपंच प्रतिनिधि मुंशीराम का विशेष सहयोग रहा। ग्रामीणों ने इसके लिए मुंशीराम का आभार जताया। अनेक भामाशाहों ने गौशाला में अच्छा सहयोग दिया है। उन सभी का गौशाला कमेटी ने आभार व्यक्त किया।

भामाशाह महेश चंदेला, मनोहर लाल कोराना, अमिलाल बावता, मुरलीधर शर्मा, शिंभूदयाल शर्मा, लीलाधर शर्मा, क्षितिज चौधरी माणु, प्रकाश, कृष्ण खामची, मुंशीराम सरपंच, नरेंद्र मान, अजय कुमार, डॉ राजेश कुमावत, हजारीलाल खटाना डीएसपी आदि का विशेष सहयोग रहा है। गौशाला में गायों के लिए अच्छी व्यवस्था की गई है।

इस अवसर पर कमेटी अध्यक्ष मुंशीराम, सचिव छोटेलाल, उपाध्यक्ष भगवानसिंह, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार, सदस्य रोहितास, कृष्ण खामची, भामासाह महेश चंदेला, सत्यपाल मास्टर, मनोहर, दयानन्द सिह डोई, अमीलाल, शिव चरण सोनी, विक्रम कोराना, उपजिलाप्रमुख सत्यवीर गुर्जर, युवा कांग्रेस नेता धर्मवीर गुर्जर, ग्यारशीलाल कुमावत, उमराव कैप्टन, मुरलीधर शर्मा, रामश्वरूप प्रजापत, बंशीधर, राजेश अग्रवाल, राजवीर रावत, गिरधारीलाल सूबेदार, लीलाधर बोहरा, मूलाराम नेता, रघुनाथ लीलू, राजेंद्र सरपंच, मूलाराम लीलू, छोटेलाल मुकदाम, धर्मराज एसडीएम, सुगन ठेकेदार, कैलाश कसाना, भाताराम, शीशराम, दशरथ, बनवारी पंच, जयसिंह प्राचार्य, मनोज कांवर, शीशराम, ग्राम विकास अधिकारी विजेंद्र सिंह, राजवंती मान सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।

Related Articles