[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नरहड़ दरगाह उर्स संपन्न, अल्तमस फरीदी ने की जियारत:कुल की रस्म पूरी होने पर जायरीनों पर छिंटे दिए गए, देश की तरक्की के लिए दुआ मांगी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नरहड़राजस्थानराज्य

नरहड़ दरगाह उर्स संपन्न, अल्तमस फरीदी ने की जियारत:कुल की रस्म पूरी होने पर जायरीनों पर छिंटे दिए गए, देश की तरक्की के लिए दुआ मांगी

नरहड़ दरगाह उर्स संपन्न, अल्तमस फरीदी ने की जियारत:कुल की रस्म पूरी होने पर जायरीनों पर छिंटे दिए गए, देश की तरक्की के लिए दुआ मांगी

नरहड़ : झुंझुनूं जिले की ऐतिहासिक नरहड़ दरगाह पर 757वें उर्स का शनिवार को अकीदत और एहतराम के साथ समापन हो गया। उर्स के अंतिम दिन देशभर से बड़ी संख्या में जायरीन दरगाह पहुंचे। इस मौके पर बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अल्तमस फरीदी ने भी दरगाह पर हाजिरी लगाई और अमन-चैन और मुल्क की तरक्की के लिए दुआ मांगी।

अल्तमस फरीदी ने नरहड़ दरगाह पहुंचकर जियारत की। उन्होंने देश में अमन-शांति, आपसी भाईचारे और खुशहाली के लिए विशेष दुआएं मांगीं। दरगाह के खादिम अमजद पठान ने फरीदी का दस्तार पहनाकर स्वागत किया और उन्हें दुआओं से नवाजा।

फातेहा और कुल की रस्म के साथ हुआ उर्स का समापन

757वें उर्स का समापन फातेहा और कुल की रस्म के साथ किया गया। अंतिम दिन सुबह धरसु वाले बाबा की मजार पर फातेहा पढ़ी गई। इसके बाद खाद्य प्रसाद के रूप में सूखे मेवों से सजी थालियां जायरीनों में वितरित की गईं।

कुल की रस्म पूरी होने पर जायरीनों पर छिंटे दिए गए, जिसके बाद उन्होंने मन्नतें मांगीं और दुआएं कीं।
कुल की रस्म पूरी होने पर जायरीनों पर छिंटे दिए गए, जिसके बाद उन्होंने मन्नतें मांगीं और दुआएं कीं।

देशभर से पहुंचे जायरीन, दिखी आध्यात्मिक एकता

इस वर्ष उर्स में चंडीगढ़, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, जयपुर, रुड़की और कलीयर सहित विभिन्न राज्यों से बड़ी संख्या में जायरीन पहुंचे। दरगाह कमेटी की ओर से आगंतुकों का तबर्रूक, दस्तारबंदी और विशेष इस्तकबाल के साथ स्वागत किया गया। पूरे आयोजन के दौरान आध्यात्मिक एकता और आपसी भाईचारे का संदेश स्पष्ट रूप से देखने को मिला।

खिदमतगारों ने संभाली व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी

उर्स के सफल आयोजन में दरगाह कमेटी के कई खिदमतगारों ने अहम भूमिका निभाई। इनमें खलील बुडाना, करीम पीरजी, अजीज पठान, शमीम पठान, रफीक पीरजी, परवेज पठान, मोसीम पठान, जावेद-वसीम पठान, पियूष, मुन्ना जयपुरी, मैनेजर सिराज और कल्लू पीरजी शामिल रहे। इन सभी ने आयोजन व्यवस्था, मेहमाननवाज़ी और भीड़ प्रबंधन को सुचारू रूप से संभाला।

Related Articles