[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नेछवा के दम्पति ने देहदान का निर्णय लिया:सीकर मेडिकल कॉलेज में सौंपा संकल्प पत्र


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नेछवाराजस्थानराज्यसीकर

नेछवा के दम्पति ने देहदान का निर्णय लिया:सीकर मेडिकल कॉलेज में सौंपा संकल्प पत्र

नेछवा के दम्पति ने देहदान का निर्णय लिया:सीकर मेडिकल कॉलेज में सौंपा संकल्प पत्र

नेछवा : नेछवा निवासी मोहन रैवाड़ और उनकी पत्नी मंजू पूनिया ने सीकर मेडिकल कॉलेज में देहदान का संकल्प लिया है। दंपती ने मेडिकल कॉलेज के एनाटॉमी विभाग में अपना संकल्प पत्र विभागाध्यक्ष डॉ. सरयू साइन को सौंपा। इस अवसर पर उनकी पुत्री कनिष्का और पुत्र लेफ्टिनेंट हिमांशु भी मौजूद रहे। मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने दंपती का स्वागत और अभिनंदन किया।

कॉलेज प्रशासन ने बताया कि देहदान चिकित्सा शिक्षा और शोध के क्षेत्र में अत्यंत उपयोगी होता है। इस पहल से समाज में सकारात्मक संदेश जाता है और अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिलती है। देहदान का संकल्प लेने वाले दंपती ने कहा कि उनका उद्देश्य चिकित्सा शिक्षा में योगदान देना और समाज के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वहन करना है।

Related Articles