[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नीमकथाना की मंजू ने रोशन किया नाम:असिस्टेंट प्रोफेसर चयनित, हीरानगर की बहू ने पहले प्रयास में हासिल की 26वीं रैंक


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्यसीकर

नीमकथाना की मंजू ने रोशन किया नाम:असिस्टेंट प्रोफेसर चयनित, हीरानगर की बहू ने पहले प्रयास में हासिल की 26वीं रैंक

नीमकथाना की मंजू ने रोशन किया नाम:असिस्टेंट प्रोफेसर चयनित, हीरानगर की बहू ने पहले प्रयास में हासिल की 26वीं रैंक

नीमकाथाना : नीमकाथाना के हीरानगर गांव निवासी मंजू धायल ने भूगोल विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर पद चयन होकर गांव का नाम रोशन किया है। उन्होंने यह सफलता पहले ही प्रयास में 26वीं रैंक प्राप्त कर हासिल की है। मंजू धायल वर्तमान में मालनगर स्कूल में थर्ड ग्रेड अध्यापिका के पद पर कार्यरत हैं। वे पिछले 13 वर्षों से शिक्षा विभाग में अपनी सेवाएं दे रही हैं।

टीचिंग के साथ की पढाई

अध्यापन कार्य के साथ-साथ उन्होंने स्व पाठी रहते हुए एमए (भूगोल) की पढ़ाई पूरी की। उन्होंने किसी कोचिंग संस्थान से पढ़ाई नहीं की, बल्कि घर पर ही अपने पति के साथ मिलकर तैयारी की। मंजू ने तीन बार आरएएस परीक्षा भी दी थी, हालांकि उसमें उन्हें सफलता नहीं मिली।

मंजू धायल का परिवार शिक्षा से गहरा जुड़ाव रखता है। उनके पति स्वयं शिक्षक हैं, देवर प्रिंसिपल के पद पर कार्यरत हैं, जबकि उनकी दो बहनें सरकारी अध्यापिका हैं। उनके पिता भी सेवानिवृत्त शिक्षक रह चुके हैं।

जानकारी के अनुसार मंजू धायल हीरानगर गांव की पहली महिला अध्यापिका बनी थीं। अब वे गांव की पहली महिला असिस्टेंट प्रोफेसर बनकर एक नया कीर्तिमान स्थापित कर चुकी हैं। उनकी इस उपलब्धि पर पूरे गांव में खुशी का माहौल है।

Related Articles