दुबई भागने वाला था 5 हजार का इनामी बदमाश:पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट से दबोचा,1 साल से फरार था
दुबई भागने वाला था 5 हजार का इनामी बदमाश:पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट से दबोचा,1 साल से फरार था
सीकर : सीकर की सदर थाना पुलिस ने पिछले करीब 1 साल से फरार चल रहे 5 हजार रुपए के इनामी बदमाश रेहान खान को गिरफ्तार किया है। आरोपी दुबई भागने की फिराक में था। लेकिन पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट से दबोच लिया। अब पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
सदर थाना SHO इंद्रराज मरोड़िया के अनुसार 5 हजार रुपए के इनामी आरोपी रेहान खान(21) पुत्र इकबाल हुसैन निवासी किरडोली को गिरफ्तार किया गया है। 5 जनवरी 2025 को भरत कुमार वैष्णव ने मुकदमा दर्ज करवाया था कि वह अपने दोस्तों के साथ गाड़ी लेकर जयपुर से खाटूश्यामजी दर्शन करने के बाद किशनगढ़ अजमेर की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में कासली गांव के पास 2-3 लड़के हाथों में डंडे लेकर खड़े थे। जिन्होंने सड़क पर बैरिकेड लगाकर गाड़ी को रुकवाया।
ऐसे में भरत ने अपनी गाड़ी को दूसरे रास्ते की तरफ भगाया। इसके बाद उन लड़कों ने पीछा करना शुरू किया। जब भरत गाड़ी को लेकर कच्चे रास्ते की तरफ गया तो सामने की तरफ से एक कैंपर गाड़ी आई। उस गाड़ी के ड्राइवर ने सामने से भरत की गाड़ी को टक्कर मारी। इसके बाद कैंपर गाड़ी में से चार-पांच लड़के उतरे। जिन्होंने भरत की गाड़ी के शीशे तोड़ दिए और मारपीट करके नगदी, घड़ी सहित अन्य सामान छीनकर फरार हो गए। पुलिस ने मामले में दो आरोपी मोहम्मद अहसान और इरफान को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन आरोपी रेहान और समीर घटना के बाद से लगातार फरार थे।
दोनों की तलाश में पुलिस ने कई बार उनके घरों और अन्य संभावित ठिकानों पर दबिश दी। लेकिन दोनों आरोपियों का कुछ भी पता नहीं चल पाया। पुलिस ने आरोपियों पर पांच-पांच हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया। पुलिस को आशंका थी कि दोनों आरोपी विदेश भाग सकते हैं। ऐसे में इनकी LOC जारी करवाई गई।
आरोपी रेहान दुबई भागने की फिराक में दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंच गया। यहां पर पुलिस ने आरोपी रेहान को डिटेन किया और फिर उसे गिरफ्तार कर लिया। मामले में पुलिस अब आरोपी समीर की तलाश कर रही है। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में हेड कांस्टेबल शौकीन खान के अलावा कांस्टेबल अनिल,दाऊद और बाबूलाल शामिल रहे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 2002803


