चूरू के पेयजल मुद्दों पर सांसद राहुल कस्वां की मंत्री कन्हैयालाल चौधरी से मुलाकात
जल जीवन मिशन के अधूरे प्रोजेक्ट्स और टेंडर देरी पर उठे सवाल
चूरू/जयपुर : चूरू संसदीय क्षेत्र में गहराते पेयजल संकट को लेकर सांसद राहुल कस्वां ने जयपुर में प्रदेश सरकार के जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भू-जल मंत्री कन्हैयालाल चौधरी से मुलाकात कर जल जीवन मिशन से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की।
बनी टंकियां, फिर भी नहीं मिल रहा पानी
जल जीवन मिशन के तहत सादुलपुर और तारानगर क्षेत्र में स्वीकृत 19 एसएलआर (टंकियां) में से 17 टंकियों का निर्माण पूर्ण हो चुका है, लेकिन करीब 38 करोड़ रुपए के डेविएशन बजट के अभाव में अब तक इन्हें जल आपूर्ति से नहीं जोड़ा जा सका है। इसी तरह रतनगढ़ और सुजानगढ़ क्षेत्र में भी लगभग 45 करोड़ रुपए का डेविएशन बजट लंबित होने के कारण अनेक गांवों में पेयजल आपूर्ति बाधित है।
सर्दी में धरने को मजबूर ग्रामीण
गंभीर पेयजल संकट के चलते कई गांवों में ग्रामीण कड़ाके की सर्दी में धरना-प्रदर्शन करने को मजबूर हैं। इस स्थिति को देखते हुए सांसद राहुल कस्वां ने डेविएशन बजट अतिशीघ्र जारी करने की मांग रखी।
252 करोड़ का धनासर पेयजल प्रोजेक्ट अधर में
जल जीवन मिशन के तहत स्वीकृत धनासर पेयजल परियोजना को लेकर भी सांसद ने चिंता जताई। करीब 252 करोड़ रुपए लागत वाला यह प्रोजेक्ट सरदारशहर और नोहर क्षेत्र के अनेक गांवों को पेयजल उपलब्ध कराएगा, लेकिन स्वीकृति के काफी समय बाद भी अब तक टेंडर प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई है। सांसद ने इस परियोजना के लिए शीघ्र टेंडर जारी करने की मांग की।
नए ट्यूबवेल निर्माण की मांग
इसके अलावा रतनगढ़, सरदारशहर और सुजानगढ़ के कई गांवों में पेयजल संकट को देखते हुए ग्रामीणों की मांग के अनुरूप नए ट्यूबवेल निर्माण की स्वीकृति जारी करने का आग्रह भी किया गया।
मंत्री ने दिया सकारात्मक आश्वासन
बैठक के दौरान मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने सभी मुद्दों पर शीघ्र सकारात्मक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19





Total views : 2002819


