सिंघाना में आग लगने से 7 क्विंटल पशु चारा जला:आग बुझाने आई दमकल का पानी खत्म हुआ, बिजली कर्मचारियों के फोन नहीं उठाने पर ग्रामीणों में रोष
सिंघाना में आग लगने से 7 क्विंटल पशु चारा जला:आग बुझाने आई दमकल का पानी खत्म हुआ, बिजली कर्मचारियों के फोन नहीं उठाने पर ग्रामीणों में रोष

सिंघाना : सिंघाना थाना क्षेत्र के गुजरवास गांव के खेत में रखे पशुओं के चारे में सोमवार को अचानक से आग लग गई। इस दौरान आग लगने से करीब साढ़े 7 क्विंटल चारा जलकर राख हो गया। इस दौरान बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा फोन नहीं उठाने पर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
ग्रामीण गुरदयाल खटाना ने बताया कि बाजरे की फसल काटने के बाद उसने अपने खेत में ही पशुओं के चारे का ढेर लगाकर रख दिया था। इस दौरान अचानक उसमें आग लग गई। आज की लपटें दिखाई देने पर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन वो कामयाब नहीं हो पाए।

ग्रामीणों ने खेतड़ी नगर से खेतड़ी कॉपर कांपलेक्स की दमकल को मौके पर बुलाया गया, लेकिन चारे के ढेर में तेजी से लगी आग को दमकल भी काबू नहीं पा सकी और कुछ ही देर में दमकल का पानी खत्म हो जाने से आग बुझाए बिना ही वापस लौटना पड़ा। इसके बाद ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अधिकारियों को फोन कर बिजली सप्लाई चालू करने का प्रयास किया, लेकिन बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा फोन नहीं उठाए जाने से पशुओं के चारे में लगी आग को बुझाया नहीं जा सका।
इस दौरान करीब दो घंटे बाद पूरा चारा जलकर राख होने के बाद ही आग पर काबू पाया गया। ग्रामीणों ने बताया कि सिंघाना क्षेत्र में दमकल नहीं होने से यहां के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। पूर्व में भी क्षेत्र में दमकल उपलब्ध करवाने की मांग को लेकर कई बार उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया जा चुका है। इसके बावजूद भी प्रशासन की ओर से क्षेत्र में दमकल उपलब्ध करवाने को लेकर कोई प्रयास नहीं किया जा रहे हैं।
वहीं, बिजली विभाग के अधिकारी फोन नहीं उठाते हैं। ऐसे में लापरवाह बिजली विभाग के कर्मचारियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने की मांग की गई।
इस मौके पर पुरुषोत्तम, शीशराम, बाबूलाल, दिलीप, श्रीराम, झाबरमल, महेंद्र सिंह, रामजीलाल, अनिल कुमार, दानसिंह, विक्रम सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।