खेतड़ी में विधायक ने जलदाय विभाग में ली बैठक:कहा-कुंभाराम परियोजना का पानी हर घर तक पहुंचे, व्यवस्था में हो सुधार
खेतड़ी में विधायक ने जलदाय विभाग में ली बैठक:कहा-कुंभाराम परियोजना का पानी हर घर तक पहुंचे, व्यवस्था में हो सुधार

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : दिनेश कुमार
खेतडी : खेतडी कस्बे के सार्वजनिक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में सोमवार को जलदाय विभाग व कुंभाराम जल परियोजना से जुड़ी कंपनी के अधिकारियों की संयुक्त बैठक का आयोजन हुआ। खेतड़ी विधायक इंजी धर्मपाल गुर्जर की अध्यक्षता में हुई बैठक में क्षेत्र में पेयजल की व्यवस्था के सुधार करने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश
विधायक इंजी धर्मपाल गुर्जर ने बताया कि क्षेत्र के गांव व ढाणियों पेयजल सप्लाई को लेकर उचित प्रबंधन नहीं होने से लोगों को पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। सर्दी में पेयजल की यह हालत है तो गर्मी के मौसम में स्थिति और भी खराब हो सकती है। खेतडी का पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण यहां पेयजल के पर्याप्त संसाधन नहीं होने से लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। पूर्व में राज्य सरकार की ओर से कुंभाराम परियोजना का पानी खेतड़ी क्षेत्र में पहुंचाया गया था, लेकिन अधिकांश गांवों व ढाणियों में कुंभाराम परियोजना का पानी सही तरीके से नहीं पहुंच पाने के कारण उनके सामने पेयजल की समस्या बनी हुई है। परियोजना का पानी प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाया जाए। इसके लिए व्यवस्था में सुधार करने के प्रयास करने होंगे। यदि विभाग स्तर पर इसे ठीक कर दिया जाता तो बेहतर है, अन्यथा राज्य सरकार स्तर की कोई जरूरत है तो वह भी अवगत कराने का प्रयास करें। ताकि गर्मी के मौसम से पहले पेयजल की व्यवस्था को बेहतर बनाया जा सके।
ये रहे मौजूद
कुंभाराम लिफ्ट परियोजना का संचालन बेहतर तरीके से करवाया जाएगा, ताकि आगामी समय क्षेत्र की जनता को पानी के लिए कहीं भटकना न पड़े। बैठक में जलदाय विभाग एक्सईएन विक्रम गुर्जर, एक्सईएन परियोजना दिनेश सैनी, सहायक अभियंता राजेंद्र सिंह, सुनील कुमार, कनिष्ठ अभियंता जयंत शर्मा, रिचा धवन, मुकेश यादव, रविंद्र, इंजी अजय सिंह, हजारीलाल ग्रेट, चरण सिंह पदेवा, रोहतास गुर्जर, बिरजू मोडकी, महिपाल दौराता, सुरेंद्र काजला, हंसराम काजला, बबलू अवाना, रामनिवास लादी सहित अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।