[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

रफीक बोले-शराब की दुकानों से बंधी ले रहे भाजपा विधायक:MLA बालमुकुंदाचार्य ने कहा- आरोप झूठे, अवैध काम किया तो होगी कार्रवाई


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

रफीक बोले-शराब की दुकानों से बंधी ले रहे भाजपा विधायक:MLA बालमुकुंदाचार्य ने कहा- आरोप झूठे, अवैध काम किया तो होगी कार्रवाई

रफीक बोले-शराब की दुकानों से बंधी ले रहे भाजपा विधायक:MLA बालमुकुंदाचार्य ने कहा- आरोप झूठे, अवैध काम किया तो होगी कार्रवाई

जयपुर : जयपुर के संजय बाजार में हटवाड़ा हटाने को लेकर रविवार को विवाद हो गया। पहले दुकानदारों ने नगर निगम के दस्ते का विरोध किया। सूचना पर आदर्श नगर से विधायक रफीक खान पहुंचे। उन्होंने हवामहल से भाजपा विधायक बालमुकुंदाचार्य पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वे शराब की दुकानों से बंधी ले रहे हैं। इस पर बालमुकुंदाचार्य ने कहा कि रफीक खान के आरोप झूठे हैं।

दरअसल, हटवाड़े में दुकान लगाने वाले लोगों ने विधायक रफीक खान को पीड़ा बताई। लोगों ने कहा कि पिछले तीन रविवार से नगर निगम परेशान कर रहा है। दुकान लगाने नहीं देते हैं। हम पिछले कई साल से इस हटवाड़े में सामान बेच रहे हैं। रविवार को बाजार बंद रहता है। आवाजाही में कोई दिक्कत नहीं होती है। इसके बावजूद उन्हें परेशान किया जा रहा है। इस पर रफीक खान ने कहा कि कई सालों से हटवाड़ा लग रहा है, लेकिन भाजपा सरकार इसको बंद करना चाहती है। गरीब लोगों को परेशान किया जा रहा है। कई परिवार ऐसे हैं जो यहां आकर रोजी-रोटी कमाते हैं।

यह फोटो रामगढ़ मोड़ क्षेत्र की है। 4 दिसंबर 2023 को बालमुकुंदाचार्य ने अपने विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने नॉनवेज की अवैध दुकानों को हटाने का निर्देश दिया था।
यह फोटो रामगढ़ मोड़ क्षेत्र की है। 4 दिसंबर 2023 को बालमुकुंदाचार्य ने अपने विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने नॉनवेज की अवैध दुकानों को हटाने का निर्देश दिया था।

बाजार व्यवस्थित कराने गए थे
हेरिटेज नगर निगम की सतर्कता शाखा के उपायुक्त सुरेश महरानियां ने कहा कि बाजार को व्यवस्थित कराने गए थे, क्योंकि सड़क तक दुकानें सज जाती हैं। ऐसे में यातायात प्रभावित होता है। पिछले रविवार को भी निगम दस्ता कार्रवाई के लिए गया था।

अब चौथ वसूली की कर रहे तैयारी
कांग्रेस से आदर्श नगर विधायक रफीक खान ने कहा कि भाजपा का राज आने से उनके मुंह खून लग गया है। कुछ दिन पहले विधायक बालमुकुंदाचार्य मांस और शराब की दुकानों पर गए थे। ये सभी दुकानें रात 11 बजे तक खुल रही हैं। वे शराब की दुकानों से बंधी ले रहे हैं। मंथली पैसा लेना शुरू कर दिया। अब चौथ वसूली करना चाहते हैं।

अवैध काम किया तो होगी कार्रवाई
बालमुकुंदाचार्य ने कहा- संजय बाजार की दुकानों से कोई लेना देना नहीं है। वे रफीक खान के विधानसभा क्षेत्र में हैं और मुझ पर गलत आरोप लगा रहे हैं। मेरे विधानसभा क्षेत्र में शराब की दुकानें रात आठ बजे के बाद खुलेंगी तो कार्रवाई होगी। मांस की दुकानें अवैध रूप से न खुलें। यह पहले ही निगम अधिकारियों से कह चुका हूं।

इधर, व्यापारियों की बैठक आज
संजय बाजार व्यापार मंडल और जयपुर व्यापार महासंघ के पदाधिकारियों की इस मुद्दे को लेकर सोमवार को बैठक होगी। संजय बाजार व्यापार मंडल के महासचिव विष्णु दत्त शर्मा ने बताया कि कोर्ट के आदेश के बाद भी नगर निगम यहां पर हटवाड़ा चलने दे रहा है। पूर्व पार्षद विकास कोठारी ने कहा कि कोर्ट की अवमानना की जा रही है। हटवाड़ा हटाने और दूसरी जगह शिफ्ट कराने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे।

Related Articles