[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सनातन धर्म मंदिर  से अक्षत लेकर सात रथ रवाना हुए।


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

सनातन धर्म मंदिर  से अक्षत लेकर सात रथ रवाना हुए।

सनातन धर्म मंदिर  से अक्षत लेकर सात रथ रवाना हुए।

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : दिनेश कुमार

खेतड़ी नगर : मकरसंक्रान्ति के  अवसर पर अयोध्या से आये पुजित अक्षतो को खेतडी़ नगर मण्डल के 10 गाँवो मे घर-घर वितरण हेतु सभी सात रथो और डी. जे. को खेतड़ी विधायक इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर एवं अभिषेक पारीक ने भगवा ध्वज दिखा कर मंदिर से रवाना  किया। सर्वप्रथम स्वयं विधायक इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर ने बनवारी लाल यादव के घर जा कर। अक्षत एवं राम मंदिर का चित्र भेंट कर अयोध्या पहुचने का निमंत्रण दिया। इस भव्य कार्यक्रम के संयोजक जमन लाल जांगिड़, धर्मपाल कुमावत, राजकुमार टेलर, विमल शर्मा, जसवंत सिह थे। इस अवसर पर बड़ी संख्या मे राजभक्त जय श्री राम का उदघोष करते हुए साथ चल रहे थे।

इस अवसर पर श्याम लालसैनी, रविन्द्र फौजी, हरिराम सरपंच प्रतिनिधि, जिला बौद्धिक प्रमुख संजय सुरोलिया, मनोज वर्मा, महिपाल दौराता, रमेश पांडे, घनश्याम सैन, समाज सेवी बबलू अवना, संजय जिंदड़, देवकी नन्दन सोनी, धुकल कुमावत, भवानी शंकर, जुगल सैनी, सतीष, मुकेश अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, उतम सोलंकी, नन्दकिशोर, धीर सिंह, विजय, जितेन्द्र भारद्वाज, मुकेश मीणा, प्रकाश तिवाड़ी, संदीप सेन, नवीन अग्रवाल, अरविंद सैन, राजेश, श्याम सिंह चौहान, रणवीर, दीपक मोदी, नवीन, राजीव गौड, सुभाष टेलर, सीताराम, रोहिताश सैनी, नरेश खटाणा, पूनम जाट, सुशीला कंवर, पं.सुमन तिवाड़ी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

Related Articles