बावलिया बाबा को लगाया पोस बड़ों का भोग
बावलिया बाबा को लगाया पोस बड़ों का भोग

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : दिनेश कुमार
खेतड़ी : खेतड़ी। तहसील कार्यालय के सामने पौष बड़ा महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम अतिथियों ने बावलिया बाबा को बड़ों का भोग लगाकर पूजा अर्चना की। इस मौके पर बड़ों का प्रसाद वितरित किया गया। कार्यक्रम को पूर्व कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष गोकुलचंद सैनी, श्रवण दत्त नारनोलिया, विनोद सोनी ने संबोधित किया।
इस अवसर पर महावीर प्रसाद तोगड़िया, विनोद शर्मा, विमल सैनी, इंद्राज सैनी, चंदगीराम सैनी, गोवर्धन सैनी, सुरेश कुमावत, सौरव अग्रवाल, लक्ष्मण राजोरिया, ग्यारसी लाल सैनी, योगेश कुमार सैनी, भरत कुमार, सुगन राम कुमावत, बलवीर सैनी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।