[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पूर्णिमा यूनिवर्सिटी में यूगामी यूथ फेस्ट का समापन:स्टूडेंट्स के साथ शहरवासियों ने भी किया पैराडॉक्स की परफॉर्मेंस को एंजॉय


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

पूर्णिमा यूनिवर्सिटी में यूगामी यूथ फेस्ट का समापन:स्टूडेंट्स के साथ शहरवासियों ने भी किया पैराडॉक्स की परफॉर्मेंस को एंजॉय

पूर्णिमा यूनिवर्सिटी में यूगामी यूथ फेस्ट का समापन:स्टूडेंट्स के साथ शहरवासियों ने भी किया पैराडॉक्स की परफॉर्मेंस को एंजॉय

जयपुर : पूर्णिमा यूनिवर्सिटी के एनुअल स्पोर्ट्स व कल्चरल फेस्ट के तहत शनिवार को यूगामी यूथ फेस्ट आयोजित किया गया। इसमें एमटीवी हसल फेम हिप-हॉप आर्टिस्ट पैराडॉक्स का कंसर्ट हुआ, जिसमें उन्होंने अपने सिग्नेचर स्टाइल में कई रैप प्रस्तुत कर स्टूडेंट्स को झूमने पर मजबूर कर दिया।

इस कंसर्ट में न सिर्फ पूर्णिमा यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स, बल्कि बड़ी संख्या में शहरवासी भी शामिल हुए। गौरतलब है कि पैराडॉक्स इन दिनों इंडिया टूर ‘शुकराना’ कर रहे हैं, जिसके तहत यह अभी तक का सबसे बड़ा ओपन कंसर्ट था। इसमें करीब 7 हजार लोग जुटे। इस कार्यक्रम में दर्शकों ने जागीरदार, डीजे इश, डीजे ट्रेपर एक्स, विभोर व डीजे थ्रशेर की प्रस्तुतियों का भी लुत्फ उठाया।

इस कार्यक्रम में दर्शकों ने जागीरदार, डीजे इश, डीजे ट्रेपर एक्स, विभोर व डीजे थ्रशेर की प्रस्तुतियों का भी लुत्फ उठाया।
इस कार्यक्रम में दर्शकों ने जागीरदार, डीजे इश, डीजे ट्रेपर एक्स, विभोर व डीजे थ्रशेर की प्रस्तुतियों का भी लुत्फ उठाया।

इससे पूर्व दोपहर में यूगामी यूथ फेस्ट में इन्फ्लुएंसर्स का वॉक इन मुख्य आकर्षण रहा। इसके तहत स्टूडेंट्स को देवाशीष गौड़ (कबीरा), रित्वी शाह, सृष्टि गर्ग एवं नेहा डूडल्स जैसे नामी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स से रूबरू होने का मौका मिला। पैनल डिस्कशन के तहत इन्होंने युवाओं को सोशल मीडिया पर पॉपुलर होने के टिप्स दिए और इस डिजिटल मंच का सुरक्षित उपयोग करने के तरीके भी बताए।

इससे पूर्व दोपहर में यूगामी यूथ फेस्ट में इन्फ्लुएंसर्स का वॉक इन मुख्य आकर्षण रहा।
इससे पूर्व दोपहर में यूगामी यूथ फेस्ट में इन्फ्लुएंसर्स का वॉक इन मुख्य आकर्षण रहा।

Related Articles