सीएम शर्मा बोले- देश की अर्थव्यवस्था में सीए की भूमिका अहम, राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस वेदा में हुए शामिल
मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा- सीए अपने वित्तीय ज्ञान और कौशल का उपयोग कर देश के आर्थिक विकास व स्थिरता में महत्ती भूमिका निभा रहे हैं। इस कॉन्फ्रेंस में होने वाला विमर्श राज्य और देशहित में सकारात्मक भूमिका निभाएगा।
जयपुर : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि भारत विश्व की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था है। इसमें देश के चार्टर्ड अकाउंटेंट्स का महत्वपूर्ण योगदान है। देश की अर्थव्यवस्था को गति और दिशा देने में सीए का महत्व सर्वविदित है। जिस तरह चिकित्सक नागरिकों के स्वास्थ्य के लिए आवश्यक हैं, वैसे ही सीए देश के आर्थिक स्वास्थ्य के लिए जरूरी हैं। मुख्यमंत्री शर्मा ने यह बातें जयपुर में आयोजित चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की दो दिवसीय राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस ‘वेदा’ को संबोधित करते हुए कहीं।
मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा- सीए अपने वित्तीय ज्ञान और कौशल का उपयोग कर देश के आर्थिक विकास व स्थिरता में महत्ती भूमिका निभा रहे हैं। इस कॉन्फ्रेंस में होने वाला विमर्श राज्य और देशहित में सकारात्मक भूमिका निभाएगा। टेक्नोलॉजी व लेखांकन में नए बदलावों से पैदा होने वाली चुनौतियों का सामना करने और आपसी ज्ञान को साझा करने के लिए ऐसे सम्मेलन बहुत उपयोगी हैं।
आईसीएआई सीए का सबसे बड़ा पेशेवर निकाय
मुख्यमंत्री ने कहा कि आईसीएआइ (इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया) चार्टर्ड अकाउंटेंसी को नियम अनुरूप चलाने में बेहद अहम जिम्मेदारी का निर्वाह कर रहा है। ये गौरव का विषय है कि आईसीएआई 11.50 लाख से अधिक सदस्यों और छात्रों के साथ दुनिया में सीए का सबसे बड़ा पेशेवर निकाय है। भारत में करीब 4 लाख और राजस्थान में करीब 30 हजार सीए देश सेवा के काम में लगे हुए हैं। प्रधानमंत्री मोदी के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने में आपकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।
इस दौरान सीएम ने हाल में सीए परीक्षा में पास हुए सभी युवाओं और विशेष रूप से राजस्थान से इस परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले मधुर जैन, तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले टिकेन्द्र कुमार सिंघल, ऋषि मलहोत्रा और मेरिट में स्थान प्राप्त करने वाले विनय मंगतानी, मानसी गुप्ता और तुषार जैन को भी बधाई दी।
प्रदेश के चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ने मनवाया विश्वभर में अपनी प्रतिभा का लोहा
सीएम शर्मा ने कहा कि प्रदेश के चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ने विश्वभर में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। आप अपनी मेहनत व शिक्षा के बल पर इस मुकाम पर पहुंचे हैं। आपका कर्त्तव्य है कि देशहित में अपनी भूमिका निभाएं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को पुरस्कृत किया। साथ ही उन्होंने राजस्थान के चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की डायरेक्टरी का विमोचन भी किया। इस दौरान विष्णु अग्रवाल, संजय झंवर, प्रकाश शर्मा सहित आईसीएआई से जुड़े पदाधिकारी और कॉन्फ्रेंस प्रतिभागी उपस्थित रहे।