[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेतड़ी नगर के राजकीय विधालय मे स्वामी विवेकानंद जयंती को युवा दिवस के अवसर पर कैरियर डे का किया आयोजन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खेतड़ी नगर के राजकीय विधालय मे स्वामी विवेकानंद जयंती को युवा दिवस के अवसर पर कैरियर डे का किया आयोजन

खेतड़ी नगर के राजकीय विधालय मे स्वामी विवेकानंद जयंती को युवा दिवस के अवसर पर कैरियर डे का किया आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : दिनेश कुमार

खेतड़ी नगर : खेतड़ी नगर के राजकीय विधालय मे स्वामी विवेकानंद जयंती को युवा दिवस के साथ साथ केरियर डे के रूप मे बनाया गया है। इसी क्रम में आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेतड़ी नगर में केरियर डे को बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था प्रधान ब्रह्मानंद दोचानीय के द्वारा की गई । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विमल शर्मा(समाजसेवी)। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि नवीन कुमार शर्मा (बिमा सलाहाकार-भारतीय जीवन बीमा निगम खेतड़ी), दीपक कुमार (आईटीआई प्रशिक्षक सैनिक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गोठड़ा), टीपेश कुमार जांगिड़ (संजीवनी फार्मास्यूटिकल साइंस राजोता), अनिल कुमार जांगिड़ (सुपरवाइजर-नीमराना औद्योगिक क्षेत्र) व विनोद कुमार कौशिक (अध्यापक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शिमला)रहे। कार्यक्रम के संयोजक एवं करियर काउंसलर श्री तुषार कांति घोष (व्याख्याता) ने मंच का संचालन किया । मुकेश कुमार (अध्यापक) द्वारा आए हुए अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।

सभी वक्ताओं ने स्वामी विवेकानंद व अपने-अपने क्षेत्र के बारे में विद्यार्थियों को विस्तार से संबोधित किया।विद्यालय व में निबंध लेखन, भाषण, चार्ट प्रतियोगिता, भित्ति चित्र एवं प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम के प्रतिभागियों को अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत किया गया। कुलदीप मान, शैलेंद्र कुमार जांगिड़, लालू प्रसाद छावरी (एनएसएस प्रभारी) ने भी अपने-अपने व्यकतव्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के समापन की घोषणा अध्यक्ष महोदय के भाषण के द्वारा अंत में की गई जिसमें आगंतुक अतिथियों का व समस्त विद्यालय स्टाफ सदस्य एवं विद्यार्थियों को धन्यवाद दिया एवं उज्जवल भविष्य की कामना की गयी।

Related Articles