स्वामी विवेकानंद की जयंती पर युवा दिवस मनाया।
स्वामी विवेकानंद की जयंती पर युवा दिवस मनाया।

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : दिनेश कुमार
बुहाना : आदर्श समाज समिति इण्डिया कार्यालय में समिति के तत्वावधान में स्वामी विवेकानंद की जयंती पतंजलि योग समिति के प्रदेश प्रभारी पवन सैनी की अध्यक्षता में युवा दिवस के रूप में मनाया। स्वामी विवेकानंद के साथ ही देश भक्त व स्वतंत्रता सेनानी भगवान दास व नेली सेन गुप्ता को तथा सुर्य सेन को भी याद किया गया।मुख्य अतिथि युवा जाट महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय मील व विशिष्ट अतिथि बनवारी लाल राठौड़ व करणी सेना के ज़िला अध्यक्ष गिरवर सिंह तंवर थे। धर्मपाल गांधी, जाट समाज के अध्यक्ष जगदेव सिंह खरड़िया, महिपाल खरड़िया, होशियार सिंह आर्य, डाक्टर प्रितम सिंह खंगोई व ओमप्रकाश सेवदा व मोतीलाल डिग्रवाल ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला तथा उनके आदर्शो पर चलने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में योगाचार्य डाक्टर प्रितम सिंह खंगोई के शिष्यों ने योग कलाओं का शानदार प्रदर्शन किया। सुदेश खरड़िया व महिपाल सिंह खरड़िया ने देश भक्ति से ओतप्रोत गीतों की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। युवा दिवस पर शिवदानसिंह भालोठिया, सुदेश खरड़िया, योगाचार्य डाक्टर प्रितम सिंह खंगोई,गिरवरसिहं तंवर व बनवारी सिंह राठौड़ का सम्मान किया गया।
इस अवसर पर राधेश्याम चिरानिया, सज्जन कटारिया, वीर तेजाजी विकास संस्थान के सचिव शिवदानसिंह भालोठिया, राजपाल फोगाट, फूलचंद सुनियां, मनोहर लाल जांगिड़, अनिल बिजारणियां,अन्जू गांधी, सुदेश खरड़िया, विशाल बेरला,सन्दीप कुमावत, खुशी वर्मा , दिनेश, कनिका,पवन, हिमांशु,टीना, मोहित कुमार, मोसम कुमारी आदि उपस्थित थे।