युवा उद्यमिता दिवस आयोजित।

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : दिनेश कुमार
खेतड़ी : विवेकानंद पब्लिक स्कूल राजोता खेतड़ी में आज विवेकानंद जन्मोत्सव पर युवा उद्यमिता दिवस संस्थान निदेशक अशोक सिंह शेखावत के मुख्य अतिथि श्री प्रताप सिंह धन्यवाद की अध्यक्षता तथा बजरंग लाल तथा संस्था प्राचार्य अजय सिंह के विशिष्ट अतिथि में उत्साह पूरक बनाया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता ने युवाओं को विवेकानंद के आदर्श चिन्ह पर चलते हुए अपने उद्यमों को विकसित कर देश को विकसित बनाने का प्रयास करें तथा धर्म एवं आध्यात्मिक को आधार मानकर हमें अपने लक्ष्य की पूर्ति हेतु हमेशा संघर्षवान बनकर लक्ष्य प्राप्ति करनी चाहिए।
इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने भी अपनी प्रस्तुतियां दी संस्था के छात्र पार्थ गौतम ने स्वामी विवेकानंद की जीवंत चरित्र शैली अपना कर अपना संदेश दिया।