हाई सिक्योरिटी प्लेट लगाना जरूरी, वरना कार्रवाई होगी:1 अप्रैल 2019 से पहले रजिस्टर्ड हुए व्हीकल्स पर HSRP लगाना जरूरी
हाई सिक्योरिटी प्लेट लगाना जरूरी, वरना कार्रवाई होगी:1 अप्रैल 2019 से पहले रजिस्टर्ड हुए व्हीकल्स पर HSRP लगाना जरूरी

झुंझुनूं : अब वाहनों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। ऐसा नहीं करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जो वाहन 1 अप्रैल 2019 से पूर्व के पंजीकृत हैं, उन पर अब तीसरे पंजीकरण चिन्ह एवं उच्च सुरक्षा पंजीकरण प्लेट लगाना अनिवार्य होगा।
जिला परिवहन अधिकारी संजीव दलाल ने बताया कि वाहन मालिक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। सभी वाहनों पर एच.एस.आर.पी. लगाया जाना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि ऐसे वाहन जिनके पंजीयन क्रमांक का अंतिम अंक 1 अथवा 2 है उनके लिए अंतिम तिथि 29 फरवरी होगी। इसी प्रकार 3 अथवा 4 के लिए 31 मार्च, 5 अथवा 6 के लिए 30 अप्रैल, 7 अथवा 8 के लिए 31 मई तथा अंक 9 अथवा 0 के लिए अंतिम तिथि 30 जून होगी।
यह ख़ास रजिस्ट्रेशन प्लेट वाहनों को ज्यादा से ज्यादा सुरक्षित बनाती। दरअसल इस नंबर प्लेट को नॉन रिमूवेबल स्नैप-ऑन-लॉक से आपके वाहन पर जाम कर दिया जाता है जिसकी वजह से इसे बदला नहीं जा सकता है। ऐसा आमतौर पर देखा जाता है कि वाहन चोरी की घटनाओं में सबसे पहले नंबर प्लेट बदल दी जाती है जिसकी वजह से इसे ट्रैक करना मुश्किल हो जाता है, लेकिन हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट के साथ ऐसी कोई समस्या नहीं है।
आसानी से ट्रैक किया जा सकता है वाहन
वाहन के इंजन नंबर और चेसिस नंबर सहित उसकी सभी जरूरी डीटेल्स एक केंद्रीकृत डेटाबेस में स्टोर रहती हैं। अगर वाहन चोरी हो जाता है तो इसे ट्रैक करने के लिए 10 अंकों का पिन और स्टोर्ड डेटा काम आता है। अगर एचएसआरपी लगा हुआ वाहन चोरी होता है तो इसे आसानी से ट्रैक किया जा सकता है।
क्या है एच.एस.आर.पी.
हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एचएसआरपी) एल्यूमीनियम की बनी हुई होती है। ये ख़ास नंबर प्लेट नॉन यूजेबल लॉक से आपके वाहन के ऊपर लगा दी जाती है जिसे निकाला नहीं जा सकता है। रजिस्ट्रेशन प्लेट के ऊपर बाएं कोने पर अशोक चक्र का क्रोमियम-आधारित नीले रंग का हॉट स्टैंप होलोग्राम लगा होता है। ये होलोग्राम 20 गुणा 20 एमएम का होता है। इस प्लेट के निचले बाएं कोने में एक 10-अंक का लेजर इंग्रेव्ड पिन (स्थायी पहचान संख्या) होता है। इस नंबर प्लेट के कोने राउंड होंगे। यह आम नंबर प्लेट से काफी अलग और ईजी एक्सेसेबल है।