[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीनियर विद्यालय बबाई में वार्षिक उत्सव मनाया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

सीनियर विद्यालय बबाई में वार्षिक उत्सव मनाया

सीनियर विद्यालय बबाई में वार्षिक उत्सव मनाया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : दिनेश कुमार 

खेतड़ी : बबाई-उप तहसील की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बबाई में आज वार्षिक उत्सव मनाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य डा0 रामकुमार शर्मा मुख्य अतिथि-मउख्य ब्लाक शिक्षाधिकारी जितेंद्र कुमार सुरोलिया विशिष्ट अतिथि-एडवोकेट सुरेन्द्र कुमार मावन्डिया,  ठेकेदार विनोद कुमार शर्मा,उप प्रधानाचार्य सुलोचना देवी, शीशराम सैनी रहे। कार्यक्रम से पूर्व अतिथियों नेंमां सरस्वती मंदिर में दीप जलाकर, पुष्टाहार अर्पित किया। समारोह में आये हुए, अतिथियों का विद्यालय परिवार की ओर से शाल, साफा व माला पहनाकर स्वागत किया गया।

विद्यालय की छात्रांओ द्वारा स्वागत गीत गा कर अतिथियों का स्वागत किया। विद्यालय के छात्र छात्राओं नें समारोह में शानदार प्रस्तुतियां दी। समारोह में विद्यालय के कक्षा 10वीं व 12 वीं बोर्ड परीक्षा में 70 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले होनहार विद्यार्थियों का व गार्गी पुरस्कार प्राप्त करने वाली 7छात्राओं को पारितोषिक व मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में-व्याख्याता-प्रियंका, हवासिंह, अशोक कुमार नरेडा, मनोज कुमार स्वामी, सुनील कुमार स्वामी। वरिष्ठ अध्यापक-रमाकांत शर्मा, मधुसूदन शर्मा, जयप्रकाश मीणा, व अध्यापक-श्रीमती किरण मीणा, अशोक कुमावत, विकास कुमार, अशोक जिंदड, मदनलाल सैनी, मनरुप, मंयक, राजेन्द्र सैनी, रवि कुमार सुरोलिया, सुमन जाखड़, ओए  उमाकांत शर्मा, यूजीसी विष्णु हरितवाल सहित विद्यालय परिवार रहा।

Related Articles