विकसित भारत संकल्प यात्रा का पूर्व सांसद ने किया स्वागत

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : दिनेश कुमार
बुहाना : धूलवा व गादली पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा का पूर्व सांसद सन्तोष अहलावता, पूर्व उप प्रधान राजपाल सिंह तंवर ने स्वागत किया। सांसद ने कहा कि भाजपा सरकार की डबल इंजन की सरकार राज्य के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी। शिविर में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में महिलाओं को लाभान्वित किया। इसी प्रकार गरीब कल्याण अन्तोदय योजना में धूलवा में 13, गादली में 19, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में 323, धूलवा में आयुष्मान भारत योजना में 16, गादली में 21, धूलवा में सुरक्षा बीमा योजना के 127, गादली में 131, धूलवा में स्वामित्व योजना में 3, गादली में 7, परिवारों को लाभान्वित किया गया।
शिविर में धूलवा सरपंच गिरधारी लाल सैन, गादली सरपंच सुरेश देवी चौधरी, विकास अधिकारी कृष्ण मुरारी लाल छलिया, तहसीलदार धर्मेन्द्र जांदू , सहायक विकास अधिकारी यादराम, अशोक कुमार, प्रदीप कुमार टेलर, रमेश कुमार चौधरी, विजेन्द्र कुमार, जितेन्द्र आदि मौजूद रहे।