कुन्नर की जीत पर बोले सचिन पायलट:कहा- जनता समझदार है दबाव में वोटिंग नहीं करती; प्रत्याशी को मंत्री बना दिया, मर्यादाएं ताक पर रखी
कुन्नर की जीत पर बोले सचिन पायलट:कहा- जनता समझदार है दबाव में वोटिंग नहीं करती; प्रत्याशी को मंत्री बना दिया, मर्यादाएं ताक पर रखी

दौसा : कांग्रेस महासचिव और छत्तीसगढ़ के प्रभारी बनने के बाद टोंक विधायक सचिन पायलट मंगलवार को पहली बार दौसा पहुंचे। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए पायलट ने कहा- भाजपा ने श्रीकरणपुर की सीट जीतने के लिए आचार संहिता का उल्लंघन किया। अपने उम्मीदवार को मंत्री बना दिया। लेकिन, जनता समझदार है वह दबाव में वोटिंग नहीं करती। ये नतीजा बीजेपी के लिए झटका है। मंगलवार दोपहर दौसा स्थित सरस प्लांट के सामने कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत भी किया।

यह नतीजा बीजेपी के लिए सावधान रहने का संकेत- पायलट
पायलट ने दौसा में मीडिया से बात करते हुए कहा- भाजपा सरकार गठन के बाद श्रीकरणपुर सीट पर चुनाव हुआ। इसमें भाजपा ने आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए सारी मान-मर्यादाओं को ताक पर रखकर अनैतिक निर्णय लिए। भाजपा उम्मीदवार को मंत्री पद की शपथ दिलवाई, लेकिन जनता बहुत समझदार है। वह प्रलोभन और दबाव में नहीं आने वाली। उन्होंने कहा क्षेत्र में जब हम प्रचार कर रहे थे तब लग रहा था कि जनता कांग्रेस के साथ है। इसके बाद कांग्रेस प्रत्याशी रुपिंदर सिंह कुन्नर की प्रचंड जीत बीजेपी के लिए झटका भी है। जनता ने सरकार को सावधान करने का मन बना लिया। साफ मैसेज दिया है कि चुनाव के दौरान किए वादों को पूरा करें।
उम्मीदों पर खरा नहीं उतर रही बीजेपी
भाजपा पर निशाना साधते हुए पायलट ने कहा सरकार गठन करने के बाद नौकरियों को खत्म कर योजनाओं का नाम बदल रहे हैं। सरकार के गठन में जिस प्रकार समय लगा उससे साफ है कि भाजपा जनता की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर रही है। लेकिन उपचुनाव के परिणाम दिखाते हैं कि जनता, नौजवान और किसान कांग्रेस के साथ हैं। वहीं कांग्रेस द्वारा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नहीं बनाए जाने के सवाल पर कहा बहुत जल्द ही पार्टी हाईकमान इसका निर्णय करेगा।

मणिपुर हिंसा पर केंद्र सरकार का नहीं ध्यान
पायलट ने कहा राहुल गांधी 14 जनवरी से मणिपुर से भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरू कर रहे हैं। इस यात्रा से हम लोगों को प्रोत्साहन और देशभर के लोगों को कांग्रेस से जुड़ने का मौका मिलेगा। मणिपुर वह क्षेत्र है जहां लंबे समय से हिंसा हो रही है, लोग परेशान हैं लेकिन प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार का उस ओर ध्यान नहीं है। उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी ने मुझे बड़ी जिम्मेदारी देकर राष्ट्रीय महासचिव व छत्तीसगढ़ का प्रभारी बनाया है उस जिम्मेदारी का पूरा निर्वहन करुंगा। पायलट ने कहा इंडियन अलाइंस मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ेगा और जल्द ही सीटों का बंटवारा भी कर लिया जाएगा।
अलाइंस की एकजुटता से भाजपा में खलबली मची हुई है। इस दौरान दौसा विधायक मुरारीलाल मीणा, पूर्व विधायक जीआर खटाना, सिकंदरा प्रधान सुल्तान बैरवा, पूर्व प्रधान डीसी बैरवा, प्रहलाद धवन समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।