[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

रेतीले धोरों पर ऊंटों के बीच वॉक करेंगी मॉडल्स:जयपुर में हुए ऑडिशन में दिखा ग्लैमरस अंदाज, अलग अंदाज में होगा फैशन शो


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़मनोरंजनराजस्थानराज्य

रेतीले धोरों पर ऊंटों के बीच वॉक करेंगी मॉडल्स:जयपुर में हुए ऑडिशन में दिखा ग्लैमरस अंदाज, अलग अंदाज में होगा फैशन शो

रेतीले धोरों पर ऊंटों के बीच वॉक करेंगी मॉडल्स:जयपुर में हुए ऑडिशन में दिखा ग्लैमरस अंदाज, अलग अंदाज में होगा फैशन शो

जयपुर : जयपुर की हेरिटेज प्रॉपर्टी और रेतीले धोरों में देशभर से आई मॉडल्स वॉक करती नजर आएंगी। यह मॉडल्स ऊंटों के बीच ग्लैमरस अंदाज में वॉक करती नजर आएंगी। राजस्थान की खूबसूरती को एक अनोखे अंदाज में दिखाते हुए इंटरनेशनल डिजाइनर्स अपने कलेक्शन को शोकेस करेंगे। ये मौका होगा इंटरनेशनल फैशन डिजाइन काउंसिल (आईएफडीसी) और ग्लोबल इंडिया कुटूर वीक (जीआईसीडब्ल्यू) की ओर से आयोजित होने वाले फैशन वीक का।

जयपुर में 10 और 11 फरवरी को होने वाले इस शो के लिए सोमवार को होटल डिग्गी पैलेस में नेशनल लेवल पर ऑडिशन आयोजित हुए। इसमें फैशन डिजाइनर रोहित कामरा, फैशन शो डायरेक्टर अभिमन्यु सिंह तोमर, जीआईसीडब्ल्यू के निदेशक सत्यजीत मोहंती, सिद्धार्थ बेहरा सहित कई जानी-मानी हस्तियों ने शो के लिए मॉडल्स का चयन किया।

इस ऑडिशन में देशभर से मॉडल्स पहुंचीं। इनमें ज्यादातर जयपुर सहित राजस्थान के अलग-अलग जगहों की प्रोफेशनल मॉडल्स शामिल रहीं। मॉडल्स ने अपनी कैट वॉक, प्रेजेंटेशन और एक्सप्रेशन से रूबरू करवाया। देशभर से आए 60 मॉडल्स में से 30 का चयन शो के लिए किया गया है।

राजस्थान समेत देशभर के अलग-अलग हिस्सों से मॉडल्स ऑडिशन देने पहुंची।
राजस्थान समेत देशभर के अलग-अलग हिस्सों से मॉडल्स ऑडिशन देने पहुंची।

दो जगह होगा फैशन शो
सत्यजीत मोहंती ने बताया- दो दिन अलग-अलग जगहों पर यह स्प्रिंग-समर सीजन का शो आयोजित होगा। एक वेन्यू हमने हेरिटेज प्रॉपर्टी के रूप में सिलेक्ट की है, जो डिग्गी पैलेस होगा। हम यहां नेचुरल अंदाज में शो करेंगे, जिससे इस इमारत की नेचुरल ब्यूटी नजर आए। इस बिल्डिंग के कलर्स को बैकग्राउंड में लेकर अलग-अलग जगह मॉडल्स वॉक करती दिखेंगी।

दूसरा वेन्यू दिल्ली रोड स्थित धोरों के बीच टीला रिसॉर्ट होगा। यहां रेतीले धोरों के बीच मॉडल्स इंटरनेशनल डिजाइनर्स के कलेक्शन को शोकेस करेंगे। यहां वॉक करती मॉडल्स के दोनों तरफ कैमल (ऊंट) बैठे नजर आएंगे। इनकी ओरिजिनल ब्यूटी के बीच यह वॉक होगी। जयपुर में पहली बार इस तरह रेतीले धोरों पर मॉडल्स फैशन अटायर पहनकर वॉक करेंगी। इस वेन्यू की जगह को भी नेचुरल तरीके से ही यूज किया जाएगा। यहां किसी भी प्रकार की एलईडी या अन्य तरह के उपकरण यूज नहीं होंगे। प्राकृतिक माहौल को दिखाते हुए यह शो होगा।

मॉडल्स ने ऑडीशन में कैट वॉक प्रेजेंटेशन और एक्सप्रेशन से रूबरू करवाया।
मॉडल्स ने ऑडीशन में कैट वॉक प्रेजेंटेशन और एक्सप्रेशन से रूबरू करवाया।

उभरते हुए डिजाइनर को मंच प्रदान किया जाएगा
सत्यजीत मोहंती ने बताया यहां इंटरनेशनल डिजाइनर्स के साथ उभरते हुए डिजाइनर को मंच प्रदान किया जाएगा। ऐसे में जयपुर सहित देशभर के डिजाइनर्स के अलावा विदेशी डिजाइनर्स अपने कलेक्शन के साथ मौजूद रहेंगे। डिजाइनर्स का सलेक्शन प्रोसेस चल रहा है।

अभिमन्यु सिंह तोमर ने कहा- ऐसे कई डिजाइनर्स हैं, जिन्हें मंच मिल चुका है। कुछ को मिलना बाकी है, उनको यहां मंच दिया जाएगा। फैशन शो की खासियत यह है कि यहां नेचुरल ब्यूटी के बीच फैशन का अंदाज दिखेगा। हम नहीं चाहते थे कि यहां एलईडी या रैंप लगे, हम ओरिजिनल ब्यूटी के साथ यह शो करने वाले हैं। आर्किटेक्चर ब्यूटी को फैशन शो के जरिए कैसे दिखाया जा सकता है, यह शो उसका उदाहरण बनेगा।

सभी मॉडल्स ब्लैक ड्रेस में ऑडिशन देने पहुंचीं।
सभी मॉडल्स ब्लैक ड्रेस में ऑडिशन देने पहुंचीं।

फैशन डिजाइनर रोहित कामरा ने कहा- खादी पर मैंने पिछले 15 साल से काम किया है। इस बार का थीम समर है, इसलिए समर कलेक्शन को ही पेश करने वाला हूं।

देशभर से आए 60 मॉडल्स में से 30 का चयन शो के लिए किया गया है।
देशभर से आए 60 मॉडल्स में से 30 का चयन शो के लिए किया गया है।
दो दिन अलग-अलग जगहों पर यह स्प्रिंग-समर सीजन का शो आयोजित होगा।
दो दिन अलग-अलग जगहों पर यह स्प्रिंग-समर सीजन का शो आयोजित होगा।
फैशन शो की खासियत यह है कि यहां नेचुरल ब्यूटी के बीच फैशन का अंदाज दिखेगा।
फैशन शो की खासियत यह है कि यहां नेचुरल ब्यूटी के बीच फैशन का अंदाज दिखेगा।
इंटरनेशनल फैशन डिजाइन काउंसिल (आईएफडीसी) और ग्लोबल इंडिया कुटूर वीक (जीआईसीडब्ल्यू) की ओर से शो आयोजित किया जा रहा है।
इंटरनेशनल फैशन डिजाइन काउंसिल (आईएफडीसी) और ग्लोबल इंडिया कुटूर वीक (जीआईसीडब्ल्यू) की ओर से शो आयोजित किया जा रहा है।
जयपुर की हेरिटेज प्रॉपर्टी और रेतीले धोरों में देशभर से आई मॉडल्स वॉक करती नजर आएंगी।
जयपुर की हेरिटेज प्रॉपर्टी और रेतीले धोरों में देशभर से आई मॉडल्स वॉक करती नजर आएंगी।
होटल डिग्गी पैलेस में नेशनल लेवल पर ऑडिशन आयोजित हुए।
होटल डिग्गी पैलेस में नेशनल लेवल पर ऑडिशन आयोजित हुए।
टीला रिसॉर्ट में रेतीले धोरों के बीच मॉडल्स इंटरनेशनल डिजाइनर्स के कलेक्शन को शोकेस करेंगे।
टीला रिसॉर्ट में रेतीले धोरों के बीच मॉडल्स इंटरनेशनल डिजाइनर्स के कलेक्शन को शोकेस करेंगे।

Related Articles