[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने 50 मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र तैयार करने के दिए निर्देश, ये होंगी सुविधाएं


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने 50 मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र तैयार करने के दिए निर्देश, ये होंगी सुविधाएं

राजस्थान की उप-मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने प्रदेश में 50 मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र तैयार करने का निर्देश दिया है। इन आंगनबाड़ी केंद्र में सभी आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

जयपुर : प्रदेश की उप-मुख्यमंत्री तथा महिला एवं बाल विकास मंत्री दीया कुमारी ने सोमवार को शासन सचिवालय में महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रथम 100 दिवस की कार्य योजना के तहत प्रदेश में 50 मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र तैयार किए जाएं।

बैठक के दौरान डिप्टी सीएम दीया ने कहा, प्रत्येक  जिले  में  एक-एक आंगनबाड़ी केंद्र मॉडल केंद्र के रूप में विकसित किया जाए, जिस पर सभी आधारभूत सुविधाएं, ग्रोथ मॉनिटरिंग डिवाइस, खिलौनें,  पुस्तकें और फर्नीचर आदि उपलब्ध हों। इसके साथ ही उन्होंने सीएसआर के तहत आंगनबाड़ी केन्द्रों के विकास को बढ़ावा दिए जाने पर जोर दिया।

उप-मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने बैठक में निदेशक समेकित बाल विकास सेवाएं रामअवतार मीणा को 100 दिवसीय कार्य योजना के सभी बिन्दुओं पर तत्परता से कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसमें समस्त ग्राम पंचायतों में पोषण पंचायतों का गठन, प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्र पर न्यूनतम छह समुदाय आधारित दिवसों का आयोजन, आंगनबाड़ी केन्द्र परिक्षेत्र में 0 से पांच वर्ष के बच्चों की वृद्धि निगरानी पोषण ट्रैकर पर दर्ज करवाना, समस्त 61 हजार 873 आंगनबाड़ी केन्द्रों में गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाए जाने, 61 नवसृजित परियोजनाओं के संचालन की कार्रवाई किए जाने आदि बिन्दु प्रमुख हैं। बैठक में महिला अधिकारिता आयुक्त ओमप्रकाश बुनकर भी उपस्थित रहे।

Related Articles