सुपर स्टोर पर फायरिंग करने वाले गिरफ्तार:एक को चौमू तो दूसरे को भीलवाड़ा से पकड़ा, भागने की फिराक में थे
सुपर स्टोर पर फायरिंग करने वाले गिरफ्तार:एक को चौमू तो दूसरे को भीलवाड़ा से पकड़ा, भागने की फिराक में थे

पिलानी/झुंझुनूं : पिलानी में सुपर स्टोर पर फायरिंग करने वालों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस इस मामले में मुकुल पुत्र सुभाषचन्द्र नायक उम्र 23 निवासी वार्ड नंबर 19, पिलानी तथा अंकित पुत्र अनिल निवासी मनाणा थाना सिंघाना को गिरफ्तार किया है।
आरोपी मुकुल के खिलाफ चिडावा व सीकर के रानोली थाना में आर्म्स के प्रकरण दर्ज है। वहीं अंकित के खिलाफ पिलानी थाना में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज है।
सीसीटीवी फुटेज से पकड़ में आए
एसपी देवेन्द्र बिश्नोई ने बताया कि आरोपी अनिल को काला डेरा चौमू के पास गिरफ्तार किया है। आरोपी ट्रक में बैठकर भाग रहा था। पुलिस को देख भागने लगा तो गिरकर चोटिल हो गया। उसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं दूसरा आरोपी मुकुल को मांडल, भीलवाड़ा से पकड़ा है।

एसपी ने बताया की शुरूआती पूछताछ में आरोपियों ने सुरज उर्फ घुण्डी व सुरेश कुमावत के कहने पर फिरौती के लिए फायरिंग करना बताया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। जो भी घटना में शामिल उसे बख्शा नहींं जाएगा।
28 दिसंबर को फायरिंग की थी
आरोपियों ने 28 दिसंबर को चांडक मार्ग पर स्थिति उत्तम स्टोर पर फायरिंग कर दी थी। दोनां ही बाइक पर आए थे। फायरिंग कर मौके से फरार हो गए थे। गोली स्टोर के शीशे पर लगी थी। घटना के विरोध में व्यापारियों ने बाजार बंद कर दिया था।