नई कलेक्टर ने चार्ज संभाला:जॉइन करते ही अपने इरादे व्यक्त किए, काम के प्रति लापरवाही बरतने वाले को नहीं बख्शा जाएगा
नई कलेक्टर ने चार्ज संभाला:जॉइन करते ही अपने इरादे व्यक्त किए, काम के प्रति लापरवाही बरतने वाले को नहीं बख्शा जाएगा

झुंझुनूं : नई कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने सोमवार को पदभार ग्रहण किया। चिन्मयी ने सुबह कलेक्ट्रेट में खुद के चैंबर में प्रवेश किया। उसके कुछ देर बाद पदभार ग्रहण कर लिया। निवर्तमान बचनेश अग्रवाल ने उन्हें चार्ज सौंपा। इसके बाद उन्होंने विभागीय अधिकारियों से बैठक कर जिले में चल रहे विकसित भारत संकल्प यात्रा के साथ साथ सरकार की अन्य फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति जानी।
दोपहर बाद पत्रकारों से रूबरू हुई। इस दौरान सीईओं जवाहर चौधरी, एडीएम मुरारी लाल, एसडीएम कविता गोदारा, PRO हिमांशु सिंह, एपीआरओ विकास चाहर, शिवदयाल सैनी, जेपी शर्मा, परमेश्वर सिंह आदि मौजूद रहे।
जिला कलक्टर चिन्मयी ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से चल रहे विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविरों में पात्र व्यक्ति को लाभ मिले ये उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने विभागवार सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं के बारे में फीड बैक लेते हुए अधिकारियों से कहा कि हर व्यक्ति को उनकी पात्रता के अनुसार लाभ मिले यह सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर प्रभावी मॉनिटरिंग कर लोगों को लाभान्वित करवाया जाएगा। साथ ही जिले में सरकारी स्कूल में शिक्षा के स्तर को और बेहतर करने, आर्थिक रूप से गरीब बच्चों के लिए निःशुल्क शिक्षा एवं कोचिंग तथा डिजिटल लाइब्रेरी की भी व्यवस्था करने की बात कही।