इंटर कॉलेज खेलकूद प्रतियोगिता:सौ मीटर दौड़ में छात्र वर्ग में मनीष कुमार और छात्रा वर्ग में प्रिया रही विजेता
इंटर कॉलेज खेलकूद प्रतियोगिता:सौ मीटर दौड़ में छात्र वर्ग में मनीष कुमार और छात्रा वर्ग में प्रिया रही विजेता

खेतडी : खेतडी के स्वामी विवेकानंद राजकीय कॉलेज में सोमवार को राजस्थान काॅलेज शिक्षा के तत्वावधान में इंडोर व आऊटडोर खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।
प्रतियोगिता के पहले दिन सौ मीटर दौड़ में छात्र वर्ग में मनीष कुमार, छात्रा वर्ग में प्रिया, चार सौ मीटर से अजय कुमार, शतरंज में छात्र वर्ग में आयुष शर्मा व छात्रा वर्ग में अंकिता शर्मा तथा कैरम बोर्ड में आंचल सैनी ने प्रथम स्थान हासिल किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कार्यवाहक प्राचार्य राजेंद्र प्रसाद ऐचरा थे, जबकि अध्यक्षता डॉ जगवीर राम ने की। ऐचरा ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में खेलकूद गतिविधियों का होना बहुत आवश्यक है। कार्यक्रम में खेल प्रभारी उमाशंकर ने बताया कि काॅलेज में 8 जनवरी से 13 जनवरी तक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। विजेता प्रतिभागी को जिला स्तरीय व विश्वविद्यालय स्तर पर खेलने का अवसर मिलेगा।
इस मौके पर डॉ अवतार कृष्ण शर्मा, सीपी कुलश्रेष्ठ, डॉ मनोज शर्मा, विनोद चाहर, के एम मोदी, सुरेश चाहर, मनप्रीत कौर, नरपतसिंह चारण, राकेश कुमार, जयप्रकाश, रवि सैनी, यादराम सैनी, विकास यादव, लोकेश सैनी, शीशराम सहित अनेक लोग मौजूद थे।