युवा मित्रो ने की सांसद खीचड़ से मुलाकात : युवा मित्रो ने चलाया X पर ट्वीट का ट्रेंड
युवा मित्रो ने की सांसद खीचड़ से मुलाकात : युवा मित्रो ने चलाया X पर ट्वीट का ट्रेंड

झुंझुनूं : आज राजीव गांधी युवा मित्रो ने झुंझुनूं सांसद नरेंद्र खीचड़ से मुलाकात कर मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री मोदी के नाम ज्ञापन सौंपा गया । युवा मित्र संघर्ष समिति ने बताया कि झुंझुनूं जिले में 156 युवा मित्र बेरोजगार हो गए है जिनका इसके सहारे उनका परिवार का गुजारा चल रहा था, इस मौके सांसद खीचड़ ने आश्वासन दिया है कि में स्वयं मुख्यमंत्री से मिलकर आपकी बात उनके सामने रखूंगा, ओर आपको बहाल करने की हरसंभव प्रयास करूंगा, इस अवसर पर झुंझुनूं जिले के समस्त ब्लॉक के राजीव गांधी युवा मित्र उपस्थित थे ।
#युवामित्र_पूछे_बहाली_कब#युवामित्र_पूछे_बहाली_कब#युवामित्र_पूछे_बहाली_कब#युवामित्र_पूछे_बहाली_कब#युवामित्र_पूछे_बहाली_कब#युवामित्र_पूछे_बहाली_कब#युवामित्र_पूछे_बहाली_कब#युवामित्र_पूछे_बहाली_कब#युवामित्र_पूछे_बहाली_कब #युवामित्र_पूछे_बहाली_कब
राजस्थान के युवा मित्र pic.twitter.com/GfzBL2mFwL— Balram Choudhary (@BalramJ08562252) January 7, 2024
युवा मित्रो ने चलाया X पर ट्वीट का ट्रेंड
राजस्थान के समस्त राजीव गांधी युवा मित्रो ने रात 7 बजे से X पर ट्वीट कर ट्रेंड चलाया #युवामित्र_पूछे_बहाली_कब जो मात्र 2:30 घंटे में 2.50 लाख से ज्यादा ट्वीट किए गए और X पर सबसे ऊपर ट्रेंडिंग में छा गया , युवा मित्रो ने बताया कि हम इसी तरह सोशल मीडिया के माध्यम से और गाँव , ढाणियों में घर घर जाकर केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार करते है ।