[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

गौ तस्करी के मामले में सरपंच का पति गिरफ्तार:चार आरोपी पहले ही पकड़े जा चुके, ट्रक से 14 गौवंश को पुलिस ने कराया था मुक्त


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

गौ तस्करी के मामले में सरपंच का पति गिरफ्तार:चार आरोपी पहले ही पकड़े जा चुके, ट्रक से 14 गौवंश को पुलिस ने कराया था मुक्त

गौ तस्करी के मामले में सरपंच का पति गिरफ्तार:चार आरोपी पहले ही पकड़े जा चुके, ट्रक से 14 गौवंश को पुलिस ने कराया था मुक्त

नवलगढ : जेजूसर के गौ तस्करी मामले में पुलिस ने सरपंच के पति को गिरफ्तार किया है। एसएचओ सरदारमल ने बताया गौ तस्करी मामले में संलिप्तता पाए जाने पर नामजद आरोपी जेजूसर सरपंच के पति कपिल एचरा को गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले मामले में पुलिस ने आरोपी श्रवण बंजारा, मेंबर बंजारा, सरमा बंजारा और किशन उर्फ गट्टया बंजारा को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

बता दें कि 12 दिसंबर की रात गौ तस्करी की सूचना पर पुलिस जेजूसर पहुंची। मुकुंदगढ़़ पुलिस ने गौवंश से भरे ट्रक को जब्त कर 14 गौवंश को मुक्त करवाया था। इस दौरान आरोपी अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग गए थे।

Related Articles