कमर उल जमान चौधरी सीकर के नए कलेक्टर:दोनों एडीएम भी बदले,रसद अधिकारी और रींगस एसडीएम का भी ट्रांसफर
कमर उल जमान चौधरी सीकर के नए कलेक्टर:दोनों एडीएम भी बदले,रसद अधिकारी और रींगस एसडीएम का भी ट्रांसफर

सीकर : कार्मिक विभाग ने देर रात प्रदेश में कार्यरत आईएएस और आरएएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी की है। सूची के अनुसार अब सीकर के नए कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी होंगे। इसके अतिरिक्त सीकर के दोनों एडीएम सहित अन्य अधिकारी बदले गए हैं।
सीकर के नए कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी होंगे। इससे पहले वह दौसा में कलेक्टर थे। जबकि आईएएस सौरभ स्वामी का तबादला अब सीकर कलेक्टर के पद से अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, राजस्थान हथकर्घा विकास निगम के पद पर कर दिया गया है।
वहीं सीकर के एडीएम राकेश कुमार का तबादला अब एडीएम चित्तौड़गढ़ के पद पर कर दिया गया है। उनकी जगह अब ओमप्रकाश बिश्नोई सीकर के एडीएम होंगे। वहीं सीकर सिटी के नए एडीएम हेमराज परिडवाल होंगे। इसके पहले वह बूंदी में एडीएम के पद पर थे। मनमोहन मीणा को सीकर सिटी एडीएम से एसडीएम करेड़ा के पद पर लगाया गया है।
इसके अतिरिक्त रींगस एडीएम राकेश कुमार का तबादला अब एसडीएम सांचौर के पद पर कर दिया गया है। सीकर जिला रसद अधिकारी सुशील कुमार सैनी का तबादला अब एसडीएम,हमीरगढ़ के पद पर किया गया है। शेखावाटी यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार राजवीर सिंह चौधरी का तबादला एडीएम करौली के पद पर किया गया है।