मंत्रियों के विभाग बंटवारे के बाद बदली प्रशासनिक तस्वीर:डॉ.खुशाल यादव होंगे सवाई माधोपुर कलेक्टर, जिले के तीन SDM बदले
मंत्रियों के विभाग बंटवारे के बाद बदली प्रशासनिक तस्वीर:डॉ.खुशाल यादव होंगे सवाई माधोपुर कलेक्टर, जिले के तीन SDM बदले

सवाई माधोपुर : भजन लाल सरकार में मंत्रियों के विभागों के बटवारे के बाद एक बड़ा फेरबदल देखने को मिला। देर रात कार्मिक विभाग ने IAS की ट्रांसफर लिस्ट जारी है। जिसमें 72 IAS अधिकारियों को इधर से उधर किया है। जिसका असर सवाई माधोपुर जिले में देखने को मिला।
लिस्ट में सवाई माधोपुर जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला का तबादला हुआ है। सुरेश कुमार ओला को आयुक्त संस्कृत शिक्षा के पद पर लगाया है। वहीं अब तक ऊर्जा विभाग के संयुक्त शासन सचिव के पद पर रहे डॉ. खुशाल यादव को सवाई माधोपुर जिला कलेक्टर के पद पर लगाया है। डॉ. खुशाल यादव मूल रूप से रेवाड़ी हरियाणा के निवासी हैं। उनके पिता वेद प्रकाश शहर के जाने-माने एडवोकेट हैं। खुशाल यादव ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस से MBBS कर चुके हैं। डॉ. खुशाल यादव इससे पहले झुंझुनूं कलेक्टर रह चुके है। अब उन्हें सवाई माधोपुर जिला कलेक्टर के पद पर लगाया है। इससे पहले वह स्टेट हेल्थ इंश्योरेंस एजेंसी में संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी के अलावा बाड़मेर, बीकानेर, अलवर और अजमेर जैसे जिलों में सेवाएं दे चुके है। उल्लेखनीय है कि सुरेश कुमार ओला करीब दो साल तक सवाई माधोपुर जिला कलेक्टर के पद पर रहे थे। जिसके बाद अब उनका तबादला हुआ है।
जिले के तीन SDM बदले
कार्मिक विभाग ने IAS के साथ एक RAS की तबादला सूची भी जारी की है। जिसमें जिले के तीन SDM का तबादला किया गया है। लिस्ट में केशव कुमार मीणा को उपखण्ड अधिकारी मलारना डूंगर को उपखण्ड अधिकारी भनियाना जैसलमेर के पद पर लगाया गया है। वहीं इनकी जगह उपखण्ड अधिकारी सांचौर बद्रीनारायण को उपखण्ड अधिकारी मलारना डूंगर के पद पर लगाया गया है। चौथ का बरवाड़ा उपखण्ड अधिकारी उपेन्द्र शर्मा को उपखण्ड अधिकारी मावली के पद लगाया गया है। जबकि चौथ का बरवाड़ा SDM का पद फिलहाल रिक्त रखा गया है। उपखण्ड अधिकारी खण्डार बंशीधर योगी को उपखण्ड अधिकारी अधिकारी बिजौलिया के पद पर लगाया गया है। इनकी जगह जयंत कुमार उपखण्ड अधिकारी अलवर को उपखण्ड अधिकारी खण्डार के पद लगाया गया है।