[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सिलेण्ड़र फटने से मकान की छत गिरी:एक साल की बच्ची की दर्दनाक मौत, मां – बाप समेत चार घायल, आस- पडौस घरों में दरारें आई


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

सिलेण्ड़र फटने से मकान की छत गिरी:एक साल की बच्ची की दर्दनाक मौत, मां – बाप समेत चार घायल, आस- पडौस घरों में दरारें आई

सिलेण्ड़र फटने से मकान की छत गिरी:एक साल की बच्ची की दर्दनाक मौत, मां - बाप समेत चार घायल, आस- पडौस घरों में दरारें आई

झुंझुनूं : झुंझुनूं में सिलेण्ड़र फटने से एक साल बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। धमका इतना तेज था कि मकान की छत गिर गई। छत के नीचे दबने से परिवार के चार अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हुए है। घटना झुंझुनूं के सुलताना कस्बे के वार्ड नं. 23 की है।

1 साल की बच्ची फातिमा की मौत बीडीके अस्पताल की मोर्चरी में रखाया शव
1 साल की बच्ची फातिमा की मौत बीडीके अस्पताल की मोर्चरी में रखाया शव

सभी घायलों को झुंझुनूं के राजकीय बीडीके अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सुलताना पुलिस ने बताया कि कस्बे के वार्ड नं. 23 में सुबह 5 बजे छत गिरने की सूचना मिली थी। फातमा (1 साल) पुत्री आरिफ की मौत हो गई। बच्ची के पिता आरिफ (30), माता नसीम (28), बेटी स्नाह (5) और आलिया (3) घायल हुए है। सभी को झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

पट्टी टूटने के बाद बिखरा मलबा
पट्टी टूटने के बाद बिखरा मलबा

हालांकि पुलिस ने अभी सिलेंडर फटने की पुष्टि नहीं की है। सूचना पर चिड़ावा एसडीएम भी मौके पर पहुंचे।

बच्ची के लिए दूध गर्म करने उठी तो हादसा हुआ

घायल नसीम ने बताया कि वह सुबह बच्ची को दूध पिलाने की उठी थी। गैस पर दूध गर्म करते समय अचानक जोरदार धमाका हुआ। जिससे मकान की पट्टियां टूटकर नीचे गिर गई। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने दौड़कर मलबे में दबे लोगाें को बाहर निकाला। तुरन्त सभी घायलों को कस्बे के निजी अस्पताल में पहुंचाया। जहां से हालात गंभीर होने पर सभी को झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल में रैफर कर दिया। जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने फातिमा को मृत घोषित कर दिया। बच्ची के शव को मोर्चरी में रखवाया गया है। जबकि स्नाह को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। वहीं तीन जनों को भर्ती कर उपचार किया जा रहा है।

पट्टी टूटने के बाद पूरा मकान के अंदर गिरी पट्टियां
पट्टी टूटने के बाद पूरा मकान के अंदर गिरी पट्टियां

घर में दस सदस्य थे

परिवार के सदस्य ने बताया कि घटना के दौरान घर में दस सदस्य मौजूद थे। दूसरे कमरे में मौजूद होने से बच गए। बच्ची का पिता आरिफ गांव में ही मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करता है। परिवार की आर्थिक स्थिति ज्यादा ठीक नहीं है।

Related Articles